‘Thamma’ के धमाकेदार गाने ‘पॉइजन बेबी’ में मलाइका अरोड़ा का जलवा, 3 मिनट के लिए ली इतनी बड़ी रकम!

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का दबदबा कायम है। लेकिन अब दर्शकों की नजरें एक और बड़े सिनेमाई धमाके पर टिक गई हैं — आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘थामा’, जो इस दिवाली रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और इसी बीच इसका सुपरहिट गाना ‘पॉइजन बेबी’ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस तीन मिनट दो सेकंड के गाने ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है — खासकर क्योंकि इसमें मलाइका अरोड़ा ने अपनी अदाओं और डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छोटे से परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने कितनी फीस ली? जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

बॉलीवुड में ‘स्पेशल सॉन्ग’ का बढ़ता क्रेज

पिछले कुछ सालों में फिल्मों में स्पेशल डांस नंबर का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। मेकर्स अब किसी बड़ी एक्ट्रेस को लेकर फिल्म में एक ग्लैमरस सॉन्ग जोड़ना जरूरी समझते हैं, ताकि दर्शकों का मनोरंजन बढ़े और फिल्म को अतिरिक्त पब्लिसिटी मिले। जैसे हाल ही में रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया का गाना ‘आज की रात’ सुपरहिट साबित हुआ था। ठीक उसी तर्ज पर, मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की इस नई फिल्म ‘थामा’ में ‘पॉइजन बेबी’ को पेश किया गया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा ने अपनी परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर आग लगा दी है।

3 मिनट के गाने के लिए मलाइका ने ली 2 करोड़ रुपए!

51 वर्षीय मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और ग्लैमरस स्टाइल के लिए पहले से ही जानी जाती हैं। अब उन्होंने ‘थामा’ में ‘पॉइजन बेबी’ के जरिए एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। गाने में उनका एनर्जी से भरपूर डांस और एक्सप्रेशन हर किसी को हैरान कर देता है — खासकर वह सीन, जिसमें वह कांच के गिलास के साथ डांस करती नजर आती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा को करीब 2 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई है। यह फीस कई एक्टर्स की पूरी फिल्म की सैलरी से भी ज्यादा मानी जा रही है।

मलाइका और रश्मिका का धमाकेदार फेस-ऑफ


‘पॉइजन बेबी’ के क्लाइमेक्स में मलाइका अरोड़ा और रश्मिका मंदाना आमने-सामने डांस करती दिखती हैं। दोनों की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस ने गाने को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। गाने के रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे 37 लाख से ज्यादा व्यूज और 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस मलाइका के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस की तारीफ करते नहीं थक रहे।

तमन्ना भाटिया से भी महंगी साबित हुईं मलाइका

अगर हाल के सुपरहिट डांस नंबरों की बात करें, तो तमन्ना भाटिया का ‘आज की रात’ गाना काफी चर्चित रहा था। उस गाने के लिए रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 1 करोड़ रुपये फीस मिली थी। लेकिन मलाइका अरोड़ा ने ‘पॉइजन बेबी’ के लिए जो रकम ली है, उसने तमन्ना को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ तीन मिनट के इस गाने के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ने उन्हें बॉलीवुड के हाईएस्ट-पेड आइटम सॉन्ग परफॉर्मर्स की सूची में शामिल कर दिया है।

दर्शकों में ‘थामा’ को लेकर जबरदस्त उत्साह

‘थामा’ के मेकर्स का यह दांव सफल होता दिख रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों के बीच बड़ा बज़ बना दिया है। अब ‘पॉइजन बेबी’ के हिट होने के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर लोगों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। दिवाली पर रिलीज होने वाली यह फिल्म रोमांस, कॉमेडी और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण पेश करने वाली है — और मलाइका अरोड़ा का यह सुपरस्टाइलिश डांस नंबर फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट साबित हो रहा है।