2 News : करिअर बचाने को महिमा ने छुपाई थी गंभीर चोट, अजय ने दिया साथ, आमिर के एक्स ससुर का निधन

मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने साल 1997 में सुभाष घई के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘परदेस’ से करिअर की शुरुआत की थी। महिमा जब लोकप्रियता की ओर बढ़ रही थीं, तब उनके साथ एक खतरनाक दुर्घटना घटी। इससे महिमा के चेहरे में 67 कांच के टुकड़े घुस गए थे। इससे उनके चेहरे पर निशान पड़ गए। महिमा नहीं चाहती थीं कि इस वजह से उनके करिअर को किसी तरह का नुकसान पहुंचे इसलिए उन्होंने अपने ‘दिल क्या करे’ मूवी (1999) के एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर प्रकाश झा से अनुरोध किया कि वे किसी को भी यह घटना नहीं बताए।

महिमा ने रेडियो नशा के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जब यह घटना हुई, तो मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे चेहरे पर कई कट हैं। जब मैं बाथरूम में गईं और शीशे में देखा, तो पता चला कि मेरे चेहरे पर चोट हैं। हालांकि मैं प्रकाश झा से कह रही थीं कि अगर कुछ नहीं हुआ है, तो फिल्म की शूटिंग जारी रखनी चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और सुझाव दिया कि मुझे इंतजार करना चाहिए, बाहर जाना चाहिए और नई तारीखों के बारे में बात करनी चाहिए।

जब प्रकाश फिल्म के एक्टर और निर्माता अजय देवगन से बातचीत करने के बाद लौटे, तो मैंने सबसे पहले उनसे कहा कि कृपया किसी को न बताएं कि मैं इससे गुजरी हूं। मुझे कम से कम कोशिश करने दीजिए और देखिए कि मैं अपने करिअर को कैसे बचा सकती हूं। तब से दोनों सेलेब्स और प्रोडक्शन टीम ने कभी इस बारे में किसी से बात नहीं की।

यह सराहनीय है। मैं सेट पर जाती थी और हर कोई इसे देख सकता था। मैं दूसरे करिअर ऑप्शन के बारे में सोच रही थी। आज भी, मेरी एक आंख दूसरी से छोटी है। उस समय यह बहुत तनावपूर्ण था। मैं कभी भी कैमरे का सामना सीधे नहीं करती थीं और हमेशा अपना चेहरा थोड़ा झुका लेती थीं।

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। उल्लेखनीय है कि रीना के पिता ने आज बुधवार (2 अक्टूबर) को अंतिम सांस ली। अभी तक मौत का कारण सामने नहीं आया है। इस बीच आमिर, रीना के घर पहुंच गए हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान आमिर काफी दुखी नजर आए।

आमिर की मां भी रीना के घर पहुंची हैं। उल्लेखनीय है कि आमिर ने 18 अप्रैल 1986 को रीना के साथ गुपचुप तरीके से शादी की थी। दोनों अलग-अलग धर्म से वास्ता रखते थे। रीना हिंदू, जबकि आमिर मुस्लिम थे। रीना के पिता एक वायु सेना अधिकारी थे। उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था। आमिर और रीना का 16 साल बाद साल 2002 में तलाक हो गया। कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम जुनैद और आयरा है।

आयरा की इसी साल की शुरुआत में जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी हुई थी। आमिर ने तलाक के तीन साल बाद 2005 में फिल्ममेकर किरण राव के साथ दूसरी शादी कर ली थी। आमिर का किरण से भी तीन साल पहले तलाक हो चुका है। दोनों के एक बेटा आजाद है। इसी साल आमिर व रीना के बेटे जुनैद ने ‘महाराज’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।