‘महावतार नरसिम्हा’ का जलवा बरकरार, 3सरे रविवार भी BO पर धमाका — ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ 2025 की टॉप 5 फिल्मों में हुई शामिल

अश्विन कुमार निर्देशित पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ सिनेमाघरों में लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। रिलीज़ से पहले शायद ही किसी ने सोचा था कि यह फिल्म इस तरह की ताबड़तोड़ कमाई करेगी, लेकिन बड़े पर्दे पर उतरते ही इसने ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक और समीक्षक दोनों दंग रह गए। यहां तक कि इसने अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। अब तीसरे रविवार के कलेक्शन के साथ यह साल 2025 की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।

तीसरे रविवार का कलेक्शन चौंकाने वाला

25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई होम्बले फिल्म्स की इस एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर ने न केवल दर्शकों को बांधे रखा, बल्कि हर हफ्ते नए मील के पत्थर भी बनाए। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार—

पहले हफ्ते में कमाए ₹44.75 करोड़

दूसरे हफ्ते में उछाल के साथ पहुंचे ₹73.4 करोड़

तीसरे हफ्ते की शुरुआत में 15वें दिन की कमाई रही ₹7.5 करोड़

16वें दिन (शनिवार) उछाल के साथ मिले ₹20.25 करोड़

और 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक हासिल किए ₹22.75 करोड़

इस तरह 17 दिनों में फिल्म का कुल कारोबार ₹168.65 करोड़ तक पहुंच गया है।

‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ा

तीसरे रविवार की शानदार कमाई के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ ने आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लाइफटाइम कलेक्शन ₹166.58 करोड़ (कोईमोई के आंकड़े) को पीछे छोड़ दिया। अब यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में पांचवें पायदान पर आ चुकी है। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए अनुमान है कि यह चौथे हफ्ते में भी कई और बड़ी फिल्मों को पछाड़ सकती है।

फिल्म की कहानी और निर्माण

‘महावतार नरसिम्हा’ भगवान विष्णु के तीसरे (वराह) और चौथे (नरसिंह) अवतार पर आधारित एक भव्य एनिमेटेड प्रस्तुति है। शानदार विजुअल्स और दमदार वॉइस एक्टिंग से सजी इस फिल्म में आदित्य राज शर्मा, प्रियंका भंडारी और हरिप्रिया मट्टा की आवाज़ें मुख्य पात्रों में गूंजती हैं। निर्देशन अश्विन कुमार का है, निर्माण क्लीम प्रोडक्शंस ने किया है और इसे होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है।