क्रिकेट को शुरुआत से है बल्लेबाजों का खेल माना गया हैं कि एक मैच की कायापलट एक बल्लेबाज ही कर सकता हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं आज के समय में इतने बेहतरीन गेंदबाज होने लगे हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। लेकिन ये गेंदबाज खुद की टीम के अच्छे के लिए पासा पलते तो अच्छा हैं। लेकिन पासा पलटने से खुद की टीम का ही नुकसान हो तो, जी हमारा मतलब ख़राब गेंदबाजी से हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी गेंबाजों के बारे में जिन्होंने 6 गेंद के एक ओवर को इतना लम्बा बना दिया कि विरोधी टीम का फायदा ऐसे ही हो गया। तो आज हम आपको बताएँगे क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे ओवर के बारे में।
* स्कॉट बोसवेल इंग्लैंड क्रिकेटर स्कॉट बोसवेल मीडियम पेसर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया है। लेकिन बोसवेल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे भुलाने में उन्हें दस साल का समय लग गया। दरअसल, लॉर्ड्स में खेले गए एक मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर डालने के लिए 14 गेंदों का इस्तेमाल किया था।
* डैरल टफी 2005 की एकदिवसीय सीरीज के दौरान डेरिल टफी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे लंबे ओवरों में एक फेंका। इस कीवी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के खिलाफ यह ओवर फेंका था। एक समय तो ऐसा हो गया था कि बिना कोई गेंद के ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 रन पहुंच गया था। टफी बिना किसी नियंत्रण के गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर में उन्होंने 4 वाइड और 4 ही नो-बॉल की। जब टफी का ओवरों खत्म हुआ तो उन्होंने कुल 16 रन दिए थे। उन्होंने जनवरी 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
* कर्टली एम्ब्रोस क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का डर हगमेशा से ही बल्लेबाजों के अंदर होता रहा है। ऐसे ही एक वेस्टइंडीज के गेंदबाज थे कर्टली एम्ब्रोस। कर्टली ने अपने गेंदबाजी के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी थी। लेकिन 1997 में उन्होंने एक ऐसा ओवर फेका जिसे वो आज तक नहीं भूल पाए हैं। उन्होंने टेस्ट मैच के दौरान एक ही ओवर में 9 नो बॉल फेंककर उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इस ओवर में उन्होंने कुल 15 गेंद डाले थे।
* मोहम्मद सामी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी अपने समय मे दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में गिने जाते थे। 2001 में पाकिस्तान के न्यूज़ीलैंड दौरे पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। लेकिन, सामी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे लंबा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2004 में समी ने 17 गेंदों का ओवर डाला जिसमें 7 वाइड और 4 नो-बॉल शामिल थी और उस ओवर में 22 रन भी बनें। समी की गेंदबाजी में निरंतरता की कमी थी इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा लम्बे समय तक नहीं टिक पाये और लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अंतिम बार 2016 टी20 विश्वकप में खेलने का मौका मिला था।