ये खबर तो काफी पहले से थी कि 'जुड़वा 2' में सलमान खान भी दिखेंगे, लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे थे की सलमान किस तरह से अपनी झलक दिखायेंगे. तो अब दर्शको का इंतज़ार हुआ खत्म,वो नजारा जारी कर दिया गया है। नए ट्रेलर में वो सीन भी दिखाया गया है जब सलमान खान आकर फिल्म के हीरो वरुण धवन से मिलते हैं।
वरुण धवन की तरह सलमान खान का भी इसमें डबल रोल दिख रहा है। अब मेकर्स दर्शकों की उन यादों को ताजा करना चाहते हैं जो 'जुड़वा' के वक्त की हैं। सलमान को प्रचार में शामिल करना यही दिखाता है। यहाँ देखे प्रोमो