क्या वाकई कुनिका को मिल रहा है मेकर्स और सलमान खान का फेवर? बेटे अयान ने दिया चौकाने वाला जवाब

बिग बॉस 19 का सफर शुरू हो चुका है और अब तक दो वीकेंड का वार एपिसोड पूरे हो चुके हैं। दूसरे वीकेंड पर घर में एक खास मेहमान पहुंचे — कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल। अयान ने न सिर्फ घरवालों से बातचीत की बल्कि सलमान खान के सामने अपनी मां के संघर्ष भरे करियर की कहानी भी साझा की। शो के दौरान सलमान खान ने भी कुनिका की सराहना की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स आरोप लगाने लगे कि मेकर्स और सलमान, कुनिका को ओवरसपोर्ट कर रहे हैं। अब इन चर्चाओं पर अयान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अयान का बयान – सलमान सर नियत देखते हैं, परिस्थिति नहीं


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अयान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि यहां कोई फेवरिटिज़्म हो रहा है। चाहे बात सलमान सर की हो या मेकर्स की। सलमान सर एक होस्ट की जिम्मेदारी निभाते हैं। वो हर कंटेस्टेंट की नियत देखते हैं, हालात नहीं। अगर वो अभिषेक बजाज को फरहाना को उठाने पर डांट देते तो दर्शकों को और मज़ा आता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने अभिषेक की मंशा को समझा। इसलिए लोगों को भी पहले नियत देखनी चाहिए, फिर फैसला करना चाहिए कि सलमान सही हैं या गलत।”

कुनिका और मृदुल तिवारी को लेकर उठे सवाल

शो के दौरान एक बार कुनिका और मृदुल तिवारी को ऐप रूम का एक्सेस मिला था। तभी से चर्चा शुरू हो गई थी कि मेकर्स जानबूझकर कुनिका को फेवर कर रहे हैं। इस पर अयान ने कहा, “मृदुल की फैन आर्मी बहुत स्ट्रॉन्ग है और मैं उनकी जुनून के लिए उन्हें सैल्यूट करता हूं। लेकिन घर में मेरी मां भी लगातार चर्चा में रहती हैं। वो इस वक्त सेकेंड मोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक हैं। अब अगर वो ट्रेंडिंग में हैं और नॉमिनेशन में आती हैं, तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। अगर लोग उन्हें ट्रेंड करवा रहे हैं, तो ये उनकी मेहनत का नतीजा है।”

घर के माहौल में कुनिका के खिलाफ नाराज़गी

बिग बॉस 19 की मौजूदा स्थिति की बात करें तो घर का माहौल कुनिका के खिलाफ नजर आ रहा है। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स उनसे खफा हैं। वजह है तान्या को लेकर किया गया उनका पर्सनल कमेंट। इस बात से तान्या भी बेहद आहत हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि वो कुनिका के साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहतीं।