बाहुबली 2 मे देवसेना के किरदार से कोई भी अपरिचित नहीं है। उसमे देवसेना के किरदार को सभी ने पसंद किया था। लेकिन यहाँ हम बात करेंगे टीवी की देवसेना की। टीवी पर एक नया शो आने वाला है। इसके लेखक वही है जिन्होंने बहुबलि की कहानी लिखी थी।
इसमें देवसेना एक किरदार मे कृतिका नायर होंगी जिसमे इन्हें वी विजयेन्द्र देवसेना का किरदार निभना होगा। इस शो मे बाहुबली जैसे ही फाइट सीन होंगे पर फिर भी यह आपको चकित कर देने वाला है क्यों की इसमें देवसेना के किरदार के लिए अकी ऐसे फाइट सीन तैयार किये गये है जो बाहुबली से बिलकुल ही अलग होंगे।
कृतिका नायर ने खुद बताया है की इसमें असली मगरमच्छ से फाइट के सीन शूट किये गये है। इस बात का खुलासा कृतिका ने खुद किया है। गौरतलब है की छोटे परदे की देवसेना का ताल्लुक साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी है