बॉलीवुड की दुनिया में आपको एक से एक सितारे देखने को मिलते होंगे जो काफी एक्टिव भी है और सुंदर भी लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन सितारों की क्वालिफिकेशन कितनी है। लोग पूरी जिंदगी अपनी पढ़ाई लिखाई कर मेहनत करके गुजार देते हैं फिर भी जरूरी नहीं कि वो अपनी इतनी पहचान बना सके लेकिन ये सितारे जिन्हें पूरी दुनिया जानती है उनकी आखिर क्वालिफिकेशन क्या होती है आखिर कितनी एजुकेटेड हैं। बॉलीवुड के आपके चहेते सितारों के बारे में आप भले ही बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की चर्चा बहुत कम होती है। आज हम आपको बताने जा रहे कुछ मशहूर बॉलीवुड हस्तियों के बारे में कि उन्होंने कितनी पढाई की हैं
* अमीषा पटेल :अमीषा पटेल की पढ़ाई Tufts यूनिवर्सिटी मेडफोर्ड से हुई है जहां उन्होंने अपना ग्रैजुएशन इकोनॉमिक्स से कम्पलिट किया और साथ ही वो गोल्ड मेडलिस्ट भी रही चुकी हैं।
* करिश्मा कपूर :90 के दशक में करिश्मा ने कई कामयाब फिल्में कीं, लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि एक्टिंग में करियर बनाने के लिए करिश्मा ने भारी कीमत चुकाई। बताया जाता है कि करिश्मा ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए छठी क्लास में ही पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी थी।
* आमिर खान :मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को किताबों में ज्यादा रुचि शायद नहीं थी, इसलिए उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं की।
* कैटरीना कैफ :बॉलीवुड की सेक्सी गर्ल कैटरीना कभी लंदन में रही तो कभी कहीं और इस कारण उनकी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई सबकुछ घर पर हुई है। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और फिर भारत आकर एक्टिंग करियर शुरू किया। देखा जाए तो उनका क्वालिफिकेशन जीरो है।
* सलमान खान :'भाईजान' सलमान खान ने ग्वालियर के सिंधिया हाई स्कूल और सेंट स्टैनिंस्लॉस हाई स्कूल से स्कूली पढ़ाई की, लेकिन कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके।
* प्रियंका चोपड़ा :प्रियंका ने बेहद कम उम्र में ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया था जिसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में चली गई। मुंबई के जयहिंद कॉलेज में उन्होंने दाखिला तो लिया था पर पढ़ाई नहीं कर सकीं।
* रणबीर कपूर :बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद रणबीर ने मुंबई के एचआर कॉलेज से दो साल तक पढ़ाई की। उसके बाद पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वह न्यूयॉर्क के एक्टिंग स्कूल चले गए।
* बिपाशा बसु :हॉट बिपाशा भले ही लोगों को कितना भी इंप्रेस कर लेती हो लेकिन वो सिर्फ 12वीं पास हैं, वैसे तो वो चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती थीं लेकिन फिर मॉडलिंग के लिए ऑफर आने लगे जिस वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी।