जानें-‘थलाइवी’ ने पहले दिन कितने कमाए, वाणी ने आगामी फिल्मों के लिए कहा, आरआरआर की रिलीज टली

एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी शुक्रवार (10 सितंबर) को थिएटर्स में रिलीज की गई। फैंस और क्रिटिक्स ने तमिलनाडू की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर आधारित इस मूवी को सराहा। इसके बावजूद पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसने बेहद धीमी रफ्तार से शुरुआत की। इसकी बड़ी वजह कोविड-19 की दहशत के कारण फिल्म को मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज न करना रहा है। फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ही पहुंची।

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन कुल 25 लाख रुपए की कमाई की है। सभी भाषाओं से हुई कमाई को मिलाकर ये रकम 1.20 करोड़ रुपए बैठती है जोकि काफी कम है। इससे पहले अक्षय कुमार की बेलबॉटम को बढ़िया ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपए जुटाए थे। हालिया रिलीज मार्वेल की हॉलीवुड फिल्म शांग ची ने पहले दिन इन दोनों से ज्यादा कमाई की थी। यह थिएटर से 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी।


इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं वाणी

एक्ट्रेस वाणी कपूर हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम में नजर आई थी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। वाणी की दो फिल्में 'शमशेरा' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' भी रिलीज के लिए लाइन में हैं और अभिनेत्री का कहना है कि वे इनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

वाणी ने कहा कि मैं बस अपनी सभी फिल्मों के रिलीज होने, सिनेमाघरों के खुलने और 100 प्रतिशत दर्शकों के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मुझे व्यक्तिगत रूप से भी ऐसा लगता है। मेरे पास अच्छी फिल्में हैं और मुझे अपनी फिल्में पसंद हैं और मैं बस उम्मीद कर रही हूं कि लोग उन्हें देखेंगे। मैं कोई दबाव नहीं लेने की कोशिश कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि ये फिल्में दर्शकों को पसंद आए। वाणी 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान खुराना और शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।


आरआरआर की रिलीज डेट में इसलिए किया बदलाव

साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर स्टारर बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव कर दिया है। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। राजामौली ने फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया है कि उनकी ये फिल्म अक्टूबर 2021 तक सिल्वर स्क्रीन पर नहीं पहुंच पाएगी। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन करीब-करीब पूरा हो चुका है लेकिन जैसा कई लोग जानते हैं कि हम इसकी रिलीज को पोस्टपोंड कर रहे हैं। हालांकि हम एक नई रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं कर सकते क्योंकि थिएटर्स अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं। जितना जल्दी हो सकेगा हम रिलीज डेट का ऐलान करेंगे जब दुनिया के बाजार पूरी तरह से खुल सकेंगे।