एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल इसी साल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। वरुण ने बुधवार (30 अक्टूबर) को ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बेटी के नाम का खुलासा कर दिया। वरुण KBC 16 के इस एपिसोड में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। उनके साथ सीरीज के मेकर राज और डीके भी थे। सीरीज 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने वरुण से बोला कि यह दिवाली उनके लिए स्पेशल होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आई हैं।
इस पर जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि हमने उसका नाम ‘लारा’ रखा है। मैं उससे कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं। जैसा कि आपने कहा सब कुछ बदल जाता है जब बच्चा घर आता है। आगे वरुण ने बिग से अपने पेरेंटिंग एक्सपीरियंस पर बात करते हुए कहा कि क्या उनके बच्चों ने भी कभी उन्हें रात में जगाया है। इस पर अमिताभ हंसते हुए कहते हैं कि हमारे पास एक मशीन थी जो अगर बच्चा जरा सा भी रोता था तो वह अलर्ट कर देती थी।
इससे हमें बड़ी सुविधा थी और राहत मिलती थी। उल्लेखनीय है कि वरुण की बेटी का जन्म 3 जून को हुआ था। वरुण के पिता दिग्गज फिल्ममेकर डेविड धवन ने यह खुशखबरी सबसे पहले अस्पताल में मौजूद पैपराजी से शेयर की थी। अभी बच्ची का चेहरा रिवील नहीं किया गया है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वरुण और नताशा की शादी 24 जनवरी 2021 को हुई थी।
अमिताभ ने बताई ‘अग्निपथ’ के कैरेक्टर के लिए दोबारा डबिंग की वजहवरुण शो में बिग बी से साल 1990 में आई फिल्म 'अग्निपथ' में उनके किरदार ‘विजय दीनानाथ चौहान’ के बारे में पूछते हैं। तब अमिताभ उन्हें कैरेक्टर के लिए दोबारा डबिंग करने की वजह बताते हैं। वरुण ने पूछा कि एक एक्टर के तौर पर मुझे ये जानना अच्छा लगेगा कि जब आपने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था, तो आपके दिमाग में क्या था? आपने वॉयस मॉड्यूलेशन का फैसला कैसे लिया?'
इस पर अमिताभ ने कहा कि मैं आपको एक बात बताऊंगा, कुछ चीजें बिना प्लानिंग के होती हैं। शूटिंग के पहले दिन मुझे ये समझ में नहीं आया कि उस किरदार को कैसे प्ले करूं। मैं मेकअप रूम में था और मैंने मुकुल आनंद को फोन किया और विजय को एक गहरी आवाज देने की सलाह दी। वे सहमत हो गए और इसी तरह हमने इस पर फैसला लिया। एक आदमी कल्याणजी-आनंदजी के घर आता था, जिसकी आवाज बहुत भारी थी, इसलिए मैंने सोचा, क्यों न उसी तरह विजय की आवाज बनाई जाए?
किरदार का पहला शॉट उसी से इंस्पायर्ड था। लेकिन लोगों को वो आवाज पसंद नहीं आई। जब फिल्म रिलीज हुई, तो निर्माता ने फोन करके बताया कि थिएटर में समस्याएं आ रही हैं। दर्शक सीटें फाड़ रहे थे और साउंड डिपार्टमेंट से कह रहे थे कि ये अमिताभ जैसा नहीं लगता, साउंड सिस्टम ठीक करो! इसी वजह से मुझे डायलॉग फिर से डब करने पड़े।