कौन बनेगा करोड़पति शो का हिस्सा बनेंगे पवनदीप-अरुणिता! दीपिका-फराह भी हैं धूम मचाने को तैयार

क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नए सीजन को शुरू हुए करीब दो सप्ताह हो गए हैं। इस शो ने एक बार फिर घर-घर में लोगों का दिल जीत लिया है। 78 साल के अमिताभ बच्चन का स्टाइल हर दफा की तरह लाजवाब है। सवाल-जवाब और कंटेस्टेंट भी शो की लोकप्रियता को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि 15 अगस्त को सोनी टीवी पर ही प्रसारित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 के विजेता बने पवनदीप राजन केबीसी का हिस्सा होंगे।

सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर देख लोग यह कयास लगा रहे हैं। इसमें पवनदीप होस्ट अमिताभ के साथ केबीसी के सेट पर नजर आ रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि इंडियन आइडल की रनरअप अरुणिता कांजीलाल भी हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी। अरुणिता की भी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे अमिताभ और अपने पिता के साथ सेट पर नजर आ रही हैं। ये तस्वीर उनके भाई अनीष कांजीलाल ने शेयर की थी। हालांकि कहा जा रहा है कि इस सीजन के टॉप 6 यानी कि सभी फाइनलिस्ट शो का हिस्सा बनेंगे।


गांगुली और सहवाग लगाएंगे अमिताभ के सवालों पर चौके-छक्के!

इस बार शुक्रवार का दिन कर्मवीर के बजाय सेलेब्रिटीज पर बेस्ड रखा गया है। इस शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग शो की शोभा बढ़ाएंगे। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि वे अमिताभ के साथ खुलकर मस्ती कर रहे हैं। गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। अमिताभ दोनों क्रिकेटर्स से मजेदार सवाल करते हैं, जिनके जवाब भी हंसी-मजाक से भरपूर होते हैं।


पहले भी केबीसी में नजर आ चुकी हैं दीपिका और फराह

दर्शकों को केबीसी में जल्द ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कोरियाग्राफर फराह खान दिखेंगे। दीपिका-फराह को हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते देखना दिलचस्प होगा। यह पहली बार नहीं है जब वे शो में आ रही हैं, क्योंकि दीपिका और फराह पूर्व के सीजन में भी दिखाई दी थीं। दीपिका को अमिताभ के साथ फिल्म 'पीकू' में भी देखा गया था और वे उनके साथ अपनी आगामी परियोजना के लिए भी काम कर रही हैं जो हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक है। दीपिका-फराह की इस कड़ी की शूटिंग हो चुकी है। इस बीच फराह ने बुधवार को बताया कि वे कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं एवं शीघ्र ही उन्हें इससे उबरने की उम्मीद है।