सोनाली बेंद्रे बनीं ‘पति पत्नी और पंगा’ की नई होस्ट, मुनव्वर फारूकी की छुट्टी तय?

बॉलीवुड की जानी-मानी और बेहद पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, और इस बार वो कुछ खास लेकर आ रही हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार वो बच्चों से जुड़े किसी शो में नहीं, बल्कि बड़ों के लिए बनाए गए एक अनोखे रियलिटी शो में अपना नया अवतार दिखाने जा रही हैं। जी हां, इस बार सोनाली बेंद्रे पति-पत्नियों के रिश्तों के बीच की गहराई, उलझनों और खूबसूरत पलों को समझने और सुलझाने का काम करती नजर आएंगी। वह COLORS चैनल के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में होस्ट की कुर्सी संभालेंगी — और दर्शकों के दिलों को फिर से जीतने की पूरी तैयारी में हैं।

कहते हैं कि प्यार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों या भारी भरकम इमोशन्स का नाम नहीं होता, बल्कि असली प्यार तो उन छोटे-छोटे पलों में बसता है जो हमें रोजमर्रा की जिंदगी में साथ जीने का एहसास कराते हैं। चाहे वो शाम की थकान के बाद साथ में चाय-समोसा खाना हो, या रात को AC का टेम्परेचर घटाने-बढ़ाने पर होने वाली प्यारी सी नोकझोंक — ऐसे ही प्यारे किस्सों से भरी होगी यह यात्रा। सोनाली बेंद्रे अपने दिल से जुड़ी सादगी, समझ और सहज मुस्कान के साथ इन रियल पलों को दर्शकों के सामने बड़े ही आत्मीय अंदाज़ में पेश करेंगी।

होस्ट के तौर पर सोनाली का दिल जीतने वाला अंदाज़

इस शो में सोनाली सिर्फ एक स्टूडियो में खड़ी होस्ट नहीं होंगी, बल्कि वो बनेंगी उन कपल्स की सच्ची दोस्त, हमराज और कभी-कभी उनकी शरारतों की साथी भी। वो अपने अनुभव, मुस्कराहट और जिंदगी को देखने के अपने खूबसूरत नज़रिए के साथ जोड़ियों को खेल-खेल में एक-दूसरे के और भी करीब लाएंगी।

अपने इस नए और दिलचस्प शो के बारे में बात करते हुए सोनाली ने मुस्कराते हुए कहा, “मैंने ‘पति पत्नी और पंगा’ का ऑफर आते ही तुरंत हां कर दी, क्योंकि मुझे लगा कि ये शो मेरी अपनी शादीशुदा जिंदगी का ही एक एक्सटेंशन है — फर्क बस इतना है कि यहां कैमरे थोड़े ज़्यादा हैं!”

क्या मुनव्वर फारूकी को किया रिप्लेस?

सोनाली ने आगे दिल से बात करते हुए कहा, “मुझे हमेशा से लगता रहा है कि सबसे खूबसूरत कहानियां हमारी अपनी जिंदगी के आम से दिखने वाले पलों में ही छिपी होती हैं। यह शो उन छोटे-छोटे लम्हों का उत्सव है जो रिश्ते को असली गहराई और मजबूती देते हैं।”

वो आगे कहती हैं, “वो हल्की मुस्कानें, वो टीवी के रिमोट के लिए होने वाली बहस, या वो मामूली जीतें — जो हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं — इस शो में सब कुछ होगा।”

इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि सोनाली से पहले इस शो को होस्ट करने के लिए मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम चर्चा में था। कहा जा रहा था कि मुनव्वर इस शो के पहले विकल्प थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सोनाली बेंद्रे ने मुनव्वर फारूकी को रिप्लेस कर दिया है, और अब वह इस शो को अपने अलग ही अंदाज़ में लेकर आएंगी।