2 News : राजकुमार की ‘मालिक’ में हुई इस हसीना की एंट्री, अनुपम ने टाइम्स स्क्वायर पर किया ‘तन्वी द ग्रेट’ का पोस्टर लॉन्च

एक्टर राजकुमार राव इन दिनों बॉलीवुड के सबसे बिजी कलाकारों की कैटेगरी में शुमार हो गए हैं। उनकी फिल्में लगातार रिलीज होती रहती हैं और उनके फैंस के लिए यह किसी गिफ्ट से कम नहीं है। फिलहाल वे अपनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अब इसमें एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की एंट्री हो गई। हुमा धांसू डांस नंबर परफॉर्म करने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हुमा इससे पहले राजकुमार के साथ ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ फिल्म में काम करती दिखी थीं।

दोनों एक बार फिर कोलैबोरेट कर रहे हैं लेकिन इस बार हुमा सिर्फ प्रोजेक्ट में हाइलाइट रहेंगी। खास बात यह है कि हुमा फ्री में आइटम नंबर कर रही हैं। कहा जा रहा है कि जैसे ही हुमा ने यह ट्रैक सुना, तो तुरंत डांस नंबर करने की बात कह दी। उन्हें गाने की एनर्जी और बीट्स काफी पसंद आए हैं। वो राजकुमार की परफॉर्मेंस को काफी पसंद करती हैं। साथ ही प्रोड्यूसर जय शेवकरमानी के साथ भी अच्छे रिलेशन हैं। इसलिए बिना किसी फीस के काम करने के लिए हामी भर दी। हुमा ने न सिर्फ शूटिंग के लिए हां कहा है बल्कि फाइनल डे पर शूट कंप्लीट करने के लिए 16 घंटे सेट पर रहीं।

हुमा का कैमियो फिल्म की बड़ी हाइलाइट साबित होगा, जो डांस ड्रामा के साथ ही दोस्ती को भी प्रजेंट करेगा। फिल्म साल 1988 के इलाहाबाद पर बेस्ड है। इसमें राजकुमार ऐसे अंदाज में दिखेंगे, जैसे पहले न देखे गए हों। इसमें काफी रॉ एक्शन होने वाला है। राजकुमार की पिछली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ थी, जिसमें धनश्री वर्मा ने आइटम सॉन्ग से समां बांध दिया था। इसमें लीड एक्ट्रेस वामिका गब्बी थीं। इससे पहले राजकुमार की पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आया था। दूसरी ओर, हुमा के करिअर की बात करें तो अभी तक उनके खाते में कोई बड़ी फिल्म नहीं है। हालांकि उन्होंने ‘महारानी’ वेब सीरीज से सबका दिल जीत लिया था।

सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होने जा रही है ‘तन्वी द ग्रेट’, अनुपम खेर कर रहे डायरेक्शन

अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस बीच अनुपम ने न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया। इस मौके पर फिल्म में लीड रोल निभा रहीं शुभांगी दत्त भी उनके साथ मौजूद थीं। शुभांगी की यह पहली फिल्म है।

जैसे ही शुभांगी ने फिल्म का पोस्टर वहां बड़ी स्क्रीन पर देखा, वो खुशी से उछल पड़ीं। शुभांगी को फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अनुपम जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। अनुपम ने वीडियो साझा करते हुए उसे कैप्शन दिया, “कुछ भी हो सकता है।”बता दें ये वही लाइन है जो उनके पॉपुलर शो ‘द अनुपम खेर शो' की टैगलाइन थी, जिसमें वो सितारों की जिंदगी की कहानियां बताते थे।

टाइम स्क्वायर पर पोस्टर लॉन्च से पहले 18 जून को मुंबई में भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। फिल्म में करण टेकर, पल्लवी जोशी, ईयन गलैन और शुभांगी दत्त भी हैं। खास बात ये है कि अनुपम इस फिल्म में सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे, बल्कि वो इसके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अनुपम ने डायरेक्शन किया हो। साल 2002 में भी उन्होंने ‘ओम जय जगदीश' नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी, जिसमें अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान थे।