रणबीर, सलमान को छोड़ यह किसके खयालो में खोई कटरीना

अपनी नई फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज की तैयारी कर रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि बचपन में वह सपनों व खयालों की दुनिया में खोई रहती थीं और कॉमिक बुक पढ़ने की बजाय बच्चों का सिनेमा देखना ज्यादा पसंद करती थीं। फिल्म में अभिनेत्री का किरदार बच्चों जैसी प्रकृति का है।

कटरीना ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, "एक बच्ची के रूप में मैं खयालों में खोई रहती थी और संगीत सुनना पसंद करती थी। मुझे संगीतमय फिल्में देखना और मन में कहानियों की कल्पना करना पसंद था। मुझे लगता है कि मैं अपनी ही दुनिया में रहा करती थी।" अभिनेत्री ने कहा कि उनका दिमाग कल्पनाएं बहुत करता था और शायद इसलिए वह अभिनेत्री बनीं। उन्हें कॉमिक बुक पढ़ने की बजाय 'ब्यूटी एंड द बीस्ट', 'मैरी पॉप्पिंस' और 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' जैसी फिल्में देखना ज्यादा पसंद था।

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित जग्गा जासूस 14 जुलाई, 2017 को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'उल्लू का पठ्ठा', 'गलती से मिस्टेक' और 'झुमरी तलैया' के बाद फिल्म 'जग्गा जासूस' का चौथा गाना 'फिर वही' बुधवार को रिलीज हुआ। फिल्म के इस गाने में जग्गा और उनके पिता के बीच संबंधों को दर्शाया गया है। इस गाने के जरिए जग्गा की कहानी दर्शाई गई है, जो अपने पिता की तलाश में है। उसके पिता उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर जा चुके हैं। इस गाने के जरिए निर्देशक अनुराग बसु ने बड़े ही सुंदर रूप से एक ऐसे बेटे की भावना को पेश किया है, जो अपने पिता से अलग हो गया है।