
पिछले कुछ समय से अभिनेता कार्तिक आर्यन और साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला के अफेयर की खबरें जोरों पर है। हर तरह उनके रिश्ते की चर्चा हो रही है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। हालांकि दोनों ने ही अभी तक डेटिंग या रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। खास बात ये है कि यह जोड़ी एक फिल्म में भी नजर आने वाली है। दरअसल डायरेक्टर अनुराग बसु की अगली फिल्म में फैंस इस जोड़ी की कैमेस्ट्री बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। यह श्रीलीला की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी। दोनों कलाकार फिलहाल सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के सेट से कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में कार्तिक रफ लुक के साथ बढ़े हुए बालों और दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह श्रीलीला को पीछे बैठाकर मोटरसाइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में कार्तिक के हाथ पर घाव देखा जा सकता है। तस्वीरों में कलाकारों का एक होटल में स्वागत किया जाता है और वे सेट पर अन्य लोगों के साथ चाय का आनंद लेते हैं। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक रोमांटिक म्यूजिकल है। फिल्म का पहला लुक मेकर्स ने 15 फरवरी को जारी किया था।
इसमें कार्तिक एक टूटे दिल वाले सिंगर की भूमिका में थे, जबकि श्रीलीला ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई है। पूर्व में श्रीलीला की जगह तृप्ति डिमरी थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया गया। टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। बता दें कार्तिक का नाम इससे पहले सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ जुड़ चुका है। कार्तिक और सारा ने जब लव आजकल 2 में काम किया था तो तभी से उनको लेकर अफवाहों का बाजार गरम हो गया था।
सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें सार्तिक नाम दे दिया था। बाद में उनका ब्रेक हो गया। वे पिछले साल फिर से कुछ मौकों पर साथ नजर आए तो पैचअप की अटकलें लगाई जाने लगीं। दूसरी ओर, पिछले दिनों कार्तिक की मां ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनकी बहू डॉक्टर हो। बता दें श्रीलीला डॉक्टर हैं, ऐसे में उनके कार्तिक के साथ रिलेशन की खबरें तेजी से दौड़ने लगीं।
इस दिन रिलीज होगा हॉरर-एक्शन कॉमेडी मूवी ‘द भूतनी’ का ट्रेलरसंजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-एक्शन कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' सुर्खियां बटोर रही है। मेकर्स ने फरवरी में फिल्म का टीजर रिलीज किया था। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की ऑफिशियल डेट कंफर्म कर दी है। साथ ही फिल्म से संजय और मौनी के किरदारों के पोस्टर भी रिलीज कर दिए हैं। ट्रेलर 29 मार्च को रिलीज होगा। आज गुरुवार (27 मार्च) को मेकर्स ने फिल्म से संजय का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जिसमें उन्हें बाबा के रूप में दिखाया गया है।
पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया है, जबकि उनके हाथ में दो तलवारें हैं जो आग की लपटों में घिरी हुई हैं। मेकर्स ने लिखा, “जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट।” फिल्म से सनी सिंह, पलक तिवारी और बेयूनिक के पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं।
फिल्म के पोस्टर देख एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कमेंट किया, “मेरे प्यारे संजय दत्त और पूरी टीम को शुभकामनाएं।” मौनी के लुक पर उनकी बेस्ट फ्रेंड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने लिखा, “हे भगवान, इंतजार नहीं कर सकतीं।” फिल्म के डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव हैं। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘द भूतनी’ का ट्रेलर ‘सिकंदर’ के साथ थिएटर में दिखाया जाएगा।