सलमान खान की फिल्म सिकंदर को पूरे ट्रेड से असफल करार दे दिया है। दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते फिल्म ने चौथे दिन ही बाक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। फिल्म की कमाई दोहरे अंकों से सिमट एक एकल अंक में रह गई है। चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.75 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 85 करोड़ के लगभग पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि निर्माताओं की ओर से जारी किए गए पोस्टर में कहा गया है कि फिल्म ने अब तक 141 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। यह कारोबारी आंकड़े वर्ल्ड वाइड हैं।
सिकन्दर की असफलता के चलते आगामी 10 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही सनी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म जाट की सफलता की राह आसान हो गई है। पहले दिन सिनेमा देखने वाले दर्शकों की उम्मीदें जाट से ज्यादा हो गई हैं। इन दर्शकों का कहना है कि सिकन्दर ने उन्हें पूरी तरह से निराश किया है लेकिन जाट उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि सनी देओल की जाट पहले दिन बड़ी ओपनिंग लेने में सफल हो जाएगी। सिनेमाघरों पर अभी से दर्शक इसकी एडवांस बुकिंग के लिए पूछताछ करने पहुँच रहे हैं। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि जाट पहले दिन 25 से 30 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। वजह यह बताई जा रही है कि गदर-2 की व्यापक सफलता के बाद दर्शकों में एक बार फिर से सनी देओल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। दर्शक सनी देओल के धमाकेदार एक्शन को देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है।
जाट के प्रदर्शन में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है। हालांकि इस फिल्म के निर्माताओं द्वारा इस फिल्म के प्रचार को अभी शुरू नहीं किया गया है। कुछ दिनों पूर्व जाट के ट्रेलर लांच इवेंट जरूर हुए थे। इसके अतिरिक्त फिल्म का कोई और प्रचार नजर नहीं आ रहा है। हालांकि सनी देओल जरूर मीडिया से रू-ब-रू हो रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं।
अब सलमान खान के पास कमाई करने के लिए अब बस एक हफ्ता बचा है। इसके बाद 10 अप्रैल को सनी देओल की मास एक्शन और साउथ डेब्यू फिल्म जाट रिलीज होने जा रही है। जाट का ट्रेलर सनी के फैंस की बेताबी बढ़ा चुका है। सिकंदर का क्रेज जल्द ही ठंडा पड़ने पर लोग अब सनी देओल की जाट देखने के लिए उमड़ेंगे, जिससे उसे बड़ा फायदा मिलेगा।
ज्ञातव्य है कि जाट सनी देओल की एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे साउथ के दिग्गज निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण पुष्पा सीरीज बनाने वाले मैत्रई मूवी ने किया है। फिल्म में सनी देओल के सामने खलनायक के रूप में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।