करिश्मा
कपूर उर्फ़ लोलो को आज हर कोई व्यक्ति जानता होगा। कई बड़े कलाकारों के साथ
इन्होने अपनी उम्दा अदाकारी से कई फिल्मे की और कई फ़िल्मी अवार्ड भी जीते। अदाकारा और मॉडल रह चुकी करिश्मा के बारे में आप को यह जानकारी नहीं होगी
की उन्होंने कई बहेतरीन फिल्मो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था, उन फिल्मो को दूसरी अभिनेत्रियों के द्वारा अभिनीत किया गया, जो की परदे पर बहुत कामयाब रही थी।
बरसात
इस फिल्म का ऑफर पहले करिश्मा को दिया था। बाद में उन्होंने इस
फिल्म को करने से मना कर दिया और यह फिल्म ट्रिंकल खन्ना को ऑफर हो गई
थी।
करन अर्जुन
यह एक ड्रामा फिल्म थी लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म भी इस अभिनेत्री ने रिजेक्ट कर दी थी।
इश्क़
कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म में भूमिका निभाने के लिए करिश्मा
को कहा गया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में अपनी ज्यादा रूचि ना दिखा कर
फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।
गुप्त
इस फिल्म में बॉबी देओल ने अहम भूमिका निभाई थी। मनीषा कोइराला
के स्थान पर करिश्मा को रोल दिया लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी ठुकरा
दिया था।
जुदाई
राज कँवर निर्देशित फिल्म जुदाई में श्री देवी ने अपनी दमदार
अदाकारी से लोगो की बीच अपनी खास पहचान बनाई थी। इस फिल्म का ऑफर भी
करिश्मा को दिया गया था।