करीना के फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल पूरे, की यादें शेयर, उधर-इस बात के लिए तापसी ने किया ‘बेबो’ को फेवर

एक्ट्रेस करीना कपूर खान बॉलीवुड में कई तरह की फिल्मों में काम कर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं। उनके लाखों करोड़ों फैन हैं। उन्होंने 30 जून को फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल पूरे कर लिए। बेबो के नाम से मशहूर करीना की पहली फिल्म रिफ्यूजी 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। करीना ने एक वीडियो के माध्यम से रिफ्यूजी की कुछ यादें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटो में फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता और उनके को स्टार अभिषेक बच्चन भी हैं। करीना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- 21 साल। आभारी, खुश, खुशक़िस्मत, प्रेरित, जज्बा... 21 साल और आने हैं... मैं तैयार हूं। लगातार साथ और प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया।


अभिषेक बच्चन की भी पहली फिल्म थी रिफ्यूजी

आपको बता दें कि अभिषेक की भी पहली फिल्म रिफ्यूजी ही थी और ऐसे में उन्हें भी इंडस्ट्री में 21 साल हो गए हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। रिफ्यूजी की कहानी एन दारूवाला की लघु कथा लव अक्रॉस द साल्ट डेजर्ट से प्रेरित थी। यह एक ऐसे मुस्लिम युवक पर आधारित थी, जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के अवैध शरणार्थियों की मदद करता है। अभिषेक के किरदार का नाम रिफ्यूजी और करीना का नाम नाजनीन होता है।


करीना देश की बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक हैं : तापसी

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि करीना फिल्म सीता- द इनकार्नेशन के लिए 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूल रही है। इसके बाद लोगों ने करीना की खूब आलोचना की थी। हाल ही में तापसी पन्नू ने बेबो का इस मुद्दे पर समर्थन किया है। तापसी ने कहा कि अगर करीना की जगह कोई हीरो होता और वो ये रकम मांगता तो माना जाता कि इसकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है। जैसे वाकई उस आदमी ने जीवन में कोई बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

लेकिन क्योंकि एक महिला ने ये डिमांड की है तो इसे बहुत 'ज्यादा', 'बड़ी डिमांड' कहा जा रहा है। करीना देश की बड़ी फीमेल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अगर वो अपनी सफलता के अनुरुप एक फिक्स रकम मांगती हैं तो ये उनकी जॉब है। क्या आपको लगता है कि किसी पौराणिक किरदार को निभाने वाले पुरुष कलाकारों ने इन किरदारों को मुफ्त में निभाया होगा? मुझे ऐसा नहीं लगता।