2 News : शादी की अफवाहों से नाराज करण ने ऐसे निकाला गुस्सा, चारू की आर्थिक तंगी की बात पर बिफरे राजीव

एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। वे टीवी के मोस्ट लवेबल कपल्स में से एक हैं। उनके चाहने वाले उन्हें जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। ‘बिग बॉस 15’ में करण और तेजस्वी की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। तब से अब तक दोनों साथ हैं। तेजस्वी ने कुछ समय पहले ‘सेलेब्रिटी मास्टर शेफ’ शो में बताया था कि उनकी बिग फैट नहीं बल्कि इंटीमेट वेडिंग करने की इच्छा है।

शादी करने की अफवाहों की बीच ऐसी खबरें उड़ रही है कि करण-तेजस्वी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के एक शो के दौरान एंगेजमेंट कर सकते हैं। अब इन खबरों पर खुद करण ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर ऐसी रूमर्स फैलाने वालों पर नाराजगी जाहिर की। करण ने लिखा, “प्रिय नए जमाने के टैब्लॉयड्स, मैं शादी की खबरें पढ़कर तंग आ चुका हूं। क्योंकि हम दुबई में हैं तो अपनी सगाई का ऐलान एक रियलिटी शो में करूंगा। हो सकता है कि ये खबरें आपको नंबर देती हों और आपकी प्रायरिटी हों।

लेकिन आप में से ज्यादातर लोग, सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं। आप फोन करके पुष्टि क्यों नहीं कर लेते? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना??? मेरी शादी, सगाई, रोका, बच्चा, ब्रेकअप, मिडलाइफ क्राइसिस मैं खुद अनाउंस कर लूं प्लीज...आप सभी को हमेशा प्यार।” करण ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को तेजस्वी संग अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये फोटो दुबई की हैं। इन तस्वीरों के साथ करण ने लिखा, “सब एआई है, हम नागपुर में हैं।” वैसे करण शुक्रवार रात सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा ले रहीं तेजस्वी का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। तेजस्वी सैकंड रनरअप रहीं।

एक्स पति राजीव सेन ने कहा, आर्थिक रूप से कोई संघर्ष नहीं कर रही हैं चारू, बेटी से भी नहीं मिलने देतीं

पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा का एक वीडियो हाल ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें वह बीकानेर में सलवार सूट बेचती हुई नजर आईं। चारु ने दावा किया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण नया बिजनेस शुरू किया है। अब इस पर चारू के एक्स पति राजीव सेन ने रिएक्शन दी है। राजीव ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि चारु अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप का खर्च उठा सकती हैं, जो काफी महंगा होता है और उन्होंने सभी के टिकटों की पेमेंट की, फिर यह फाइनेशियल तंगहाली कहां से आ गई?

चारु बीकानेर में रियल एस्टेट की खोज कर रही हैं। वह घर खरीदने की सोच रही हैं या शायद पहले ही खरीद चुकी हैं, जिसके लिए काफी पैसे की जरूरत होती है। यहां तक कि लोन के साथ भी, संपत्ति खरीदना सस्ता नहीं होता। इसके अलावा अगर वह क्रूज और अपनी नियमित खरीदारी कर रही हैं जैसा कि उनके रूटीन व्लॉग्स में देखा गया है तो यह साफ रूप से दिखाता है कि वह आर्थिक रूप से कोई संघर्ष नहीं कर रही हैं। कोई भी इंसान जो वास्तव में आर्थिक तंगी में हो, संपत्ति खरीदने का सपना भी नहीं देखेगा।

चारु ने हमारी बेटी जियाना को मेरे से दूर रखने की आर्ट में मास्टरी कर ली है। मुझे जियाना के लिए बुरा लग रहा है। मैं उससे आखिरी बार जनवरी में मिला था। चारू से मैंने मैसेज में पूछा क्या मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए बीकानेर आ सकता हूं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि चारु और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी और साल 2021 में जियाना का स्वागत किया। उनका साल 2023 में तलाक हो गया।