2 News : मेघना की फिल्म ‘दायरा’ में इस स्टार के साथ दिखेंगी करीना, नानी की फिल्म ‘हिट 3’ का ट्रेलर आया सामने

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। करीना को बॉलीवुड में करीब 25 साल हो गए हैं। उन्हें अब तक कई दमदार भूमिकाएं निभाते देखा गया है। हालांकि एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी के बाद से वह चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आती हैं। उनका मुख्य फोकस अपने पति और दोनों बेटों तैमूर व जेह का ध्यान रखना है। इसके बावजूद वह बीच-बीच में कुछ नई फिल्मों के माध्यम से अपने चाहने वालों को खुशी मनाने का मौका दे देती हैं। अब उनकी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल वह मेघना गुलजार की फिल्म में काम करेंगी। इसमें उनके साथ साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे। मेघना ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद यह अपडेट दी है। मेघना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें दो तस्वीरें हैं। इनमें मेघना के साथ करीना और पृथ्वीराज हैं। मेघना ने कैप्शन में लिखा, “जब कानून और न्याय की रेखाएं एक-दूसरे से टकराती हैं। करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दायरा शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हूं। जंगली पिक्चर्स और मेरे सह-लेखक यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ एक बहुप्रतीक्षित यात्रा।”

‘दायरा’ की कहानी मेघना, यश केसवानी और सीमा अग्रवाल ने मिलकर लिखी है। बता दें कि मेघना की पिछली फिल्म बतौर डायरेक्टर ‘सैम बहादुर’ थी। विक्की कौशल स्टारर यह मूवी दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी। उसके सामने ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी थी, लेकिन फिर भी मेघना की फिल्म बढ़िया बिजनेस करने में सफल रही। करीना के काम को देखें तो वह आखिरी बार पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ में दिखी थीं। दूसरी ओर, पृथ्वीराज हाल ही रिलीज हुई फिल्म एल2 एम्पुरान में नजर आए थे।

विशाखापट्टनम के संगम थिएटर में लॉन्च किया गया 'हिट : द थर्ड केस' का ट्रेलर

साउथ इंडियन स्टार नानी की मचअवेटेड फिल्म 'हिट : द थर्ड केस' (हिट 3) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह 1 मई को बड़े पर्दे पर धूम मचाएगी। इसके डायरेक्टर शैलेश कोलानू हैं। आज सोमवार (14 अप्रैल) को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त पिछली दो फिल्मों की तुलना में ज्यादा डार्क और फास्ट होने का वादा करती है क्योंकि यह अपराध और रहस्य की दुनिया में एक झलक दिखाती है। ट्रेलर विशाखापट्टनम के संगम थिएटर में लॉन्च किया गया।

इसमें श्रीनिधि शेट्टी, कोमली प्रसाद, आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ के भी अहम रोल हैं। इसमें संगीत मिकी जे मीटर का है। इसे वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। ‘हिट 3’ के ट्रेलर की शुरुआत नानी के किरदार ‘अर्जुन सरकार’ के इस दावे से होती है कि अपराधियों को सुधार केंद्र के अंदर रहना चाहिए। कहानी जल्द ही खून-खराबे और हिंसा से भरी एक धुंधली और क्रूर कहानी में बदल जाती है।

एक सीन में नानी को किसी का हाथ काटते हुए भी दिखाया गया है। फिल्म अर्जुन सरकार पर आधारित है, जो विशाखापट्टनम में HIT टीम के साथ एक SP हैं, जिन्हें जम्मू और कश्मीर में एक हाई प्रायोरिटी वाला मामला सौंपा गया है। फिल्म की रिलीज से तीन हफ्ते पहले ही सेंसर स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।