2 News : ‘केसरी 2’ की रिलीज से पहले जनरल डायर की पड़पोती पर भड़के करण, इस एक्टर के साथ फिल्म में नजर आएंगी रिद्धिमा कपूर

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ इन दिनों सुर्खियों में है। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें जलियांवाला बाग कांड की अनकही कहानी दिखाई जाएगी। भारत में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान जनरल डायर नाम के अधिकारी ने जलियांवाला बाग में ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई थीं। इसमें कई लोगों की जान चली गई थी। फिल्म की रिलीज से ठीक पहले जनरल डायर की पड़पोती कैरोलिन ने हत्याकांड के पीड़ितों पर असंवेदनशील कमेंट किया है।

इस पर फिल्म के निर्माता करण जौहर भड़क गए। कैरोलिन का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वह कह रही थीं कि जनरल डायर सम्मानित व्यक्ति थे और उन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता था। इस दैरान कैरोलिन ने पीड़ितों को लुटेरा भी कहा। करण ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को प्रेस मीट में कहा कि मैंने कैरोलिन का वो वीडियो देखा है और मेरा खून खौल उठा। मैं उसे नहीं जानता। उससे न मैं मिला हूं और न मिलना चाहता हूं। उसने जो कहा है उससे मुझे बहुत गुस्सा आया।

उसकी इतनी हिम्मत कैसे हुई कि उसने हजारों पीड़ित लोगों को लुटेरा कह दिया जबकि डायर ने खुद एक्सेप्ट किया था कि उसने जलियांवाला बाग में तब तक गोलीबारी कराई जब तक गोलियां खत्म नहीं हो गई। देश और दुनिया के इतने बड़े नरसंहारों में से एक के लिए उसके मन में इतनी नफरत भरी हुई है। दूसरी ओर अक्षय ने ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स से अपनी फिल्म के लिए आगे आने के लिए कहा।

अक्षय ने कहा कि मैं चाहता हूं कि किंग चार्ल्स और ब्रिटिश सरकार ‘केसरी 2’ देखें और जो कुछ हुआ उसकी गंभीरता को समझें। माफी मांगना स्वाभाविक है। ये फिल्म चिंगारी बन सकती है। इसके डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं। इसमें अक्षय वकील सी. शंकरन नायर और अनन्या पांडे दिलरीत गिल नाम की वकील के रोल में दिखेंगी। साउथ इंडियन एक्टर आर. माधवन ब्रिटिश अधिकारी की पैरवी करते हुए नेविल मैककिनले नाम के वकील की भूमिका में हैं।

रिद्धिमा करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, नेटफ्लिक्स के शो में आ चुकी हैं नजर

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी तथा एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी अब फिल्मों में एक्टिंग का जादू चलाने को तैयार हैं। पिंकविला की ताजा खबर की मानें तो रिद्धिमा कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह कपिल शर्मा की अगली फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में रिद्धिमा और कपिल के साथ-साथ नीतू कपूर भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगी।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि कपिल शर्मा की अगली फिल्म का डायरेक्शन आशीष आर मोहन करेंगे, जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी 786’ बनाई थी। कपिल की ये फिल्म कॉमेडी जॉनर की होगी, जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में मई से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। मेकर्स इसे जल्द ही एक शानदार टाइटल देंगे। आशीष आर मोहन द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म से रिद्धिमा कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। रिद्धिमा बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री मारने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म में नीतू कपूर का भी अहम किरदार होगा। उल्लेखनीय है कि रिद्धिमा इससे पहले पिछले साल आए नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं। अब दर्शक उन्हें फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से हटकर कुछ करना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने ज्वैलरी डिजाइन के क्षेत्र में करिअर बनाया। दूसरी ओर कपिल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे जल्द ही एक और फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में भी नजर आने वाले हैं।