2 News : बेटे के साथ वीडियो वायरल, गंदे कमेंट्स करने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस, तनीषा ने पहनी ऐसी ड्रेस कि…

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसे देखने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रॉल करने लगे। निशा और कविश, सारा आरफीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। जब निशा बेटे के साथ पैपराजी को पोज दे रही थीं, तभी कविश ने मस्ती करते हुए मां की चेस्ट पर किस किया। ये मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। पैपराजी के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस निशा के पीछे पड़ गए और कमेंट बॉक्स में गंदे-गंदे कमेंट्स कर उन पर निशाना साधने लगे।

निशा जब हाल ही मुंबई में हुए बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में पहुंचीं तो उनसे इस वीडियो के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर निशा भड़क गईं। निशा बोलीं, “शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो कि मां-बेटे के रिलेशनशिप को उस नजरिए से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है इसलिए कोई कमेंट्स नहीं है। उस बारे में मैं क्या ही बोल सकती हूं। यह पहली बार नहीं है जब निशा खबरों में आई हैं। साल 2021 में उन्होंने अपने पूर्व पति और एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए सुर्खियां बटोरी थीं।

निशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि करण ने एक बहस के दौरान उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई, जिससे उनके सिर में चोट आई। इसके बाद करण को गिरफ्तार किया गया और फिर वे जमानत पर रिहा हो गए। निशा ने यह भी दावा किया था कि करण का चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान दिल्ली की एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। निशा और करण की शादी साल 2012 में हुई थी और साल 2017 में कविश का वेलकम किया था।

तनीषा मुखर्जी को अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए लोग कर रहे ट्रॉल

तनूजा की बेटी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी एक खास वजह से अचानक लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल रविवार (13 अप्रैल) रात मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में खास कॉस्ट्यूम पार्टी रखी गई। ये पार्टी एक चैरिटी के लिए फंड एकत्र करने के लिए हुई थी। पार्टी में तनीषा, वामिका गब्बी, हुमा कुरैशी सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा तनीषा के आउटफिट पर हो रही है। तनीषा ने ब्लैक शियर मेश ड्रेस पहनी थी, जिस पर बड़े-बड़े सफेद कपड़े के फूल लगे हुए थे।

इन फूलों को खास तौर पर ड्रेस के ऊपरी हिस्से और पीछे की तरफ लगाया गया था। तनीषा ने इस लुक को स्टेटमेंट जूलरी और शानदार हेडपीस के साथ पूरा किया। तनीषा की ये फोटो और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आए वायरल हो गए। कुछ लोगों ने उनकी ड्रेस को बोल्ड और फैशन-फॉरवर्ड बताया, तो कई लोगों ने इसे बहुत ज्यादा रिवीलिंग और अजीब बताया। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि वह सब्जी का थैला लेकर आई हैं।”

कुछ लोग तनीषा की तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं, जो अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर फेमस हैं। तनीषा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘शशशश…’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तनीषा ने साल 2013 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया और फर्स्ट रनर-अप बनीं। इस शो में अरमान कोहली के साथ उनकी दोस्ती काफी चर्चा में रही।