‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अब इस शो से दो लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक में ‘बिग बॉस’ के दो पूर्व लोकप्रिय कंटेस्टेंट आसिम रियाज और रुबीना दिलैक आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। बाद में आसिम ने अपने बिहेवियर के लिए रुबीना से मांफी मांग ली। दरअसल पहले वीडियो में आसिम अपनी टीम की एक लड़की से कहते हैं कि क्या पॉइंट है? कौनसा एटीट्यूड है तुम्हारा? तुमने क्या अचीव कर लिया? क्या अचीव करके आए हो तुम? कबड्डी खेलने आई है क्या तू?
इसके बाद रुबीना कहती हैं कि सर आसिम डिमोटिवेट कर रहा है। तब आसिम कहते हैं कि मैं डिमोटिवेट नहीं कर रहा हूं बल्कि मैं कुछ करने के लिए कह रहा हूं और आप सुन भी नहीं रहे। फिर रुबीना कहती हैं कि हर प्लेयर का अपना माइंडसेट होता है। आसिम ने जवाब दिया कि मेंटर किसलिए हैं फिर? इस पर रुबीना कहती हैं कि मेंटर हो पर कोच नहीं, तो आसिम कहते हैं कि कोच भी हूं। मामला यहीं खत्म नहीं होता। आसिम और रुबीना में बहस बढ़कर ये तीखी हो जाती है। दूसरे वीडियो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, आसिम को समझा रहे हैं।
शिखर कहते हैं कि हमारे जितने भी बड़े कोच हुए हैं, वो कभी मैच के बीच में नहीं बोलते हैं। पहली चीज आप प्यार से बोलते और उसको दस मिनट देते। क्या पता वो आपकी बात सुने ही ना? आपने सबके सामने बोला तो क्या पता उसको हर्ट हुआ हो? बड़ा कोच और बड़ा मेंटर उसको होल्ड करता है और उसे पता होता है कि उसे कब क्या कहना है? आपने रुबीना को भी जो बोला वो थोड़ा गरमाहट में बोला। इस पर आसिम कहते हैं कि हां मैंने ऐसे ही हीट ऑफ द मूवमेंट में बोल दिया। रुबीना आई एम सॉरी, आई एम रियली सॉरी और चांदनी आई एम रियली सॉरी।
आपको डाउन करने का मेरा कोई मकसद नहीं था। उल्लेखनीय है कि रुबीना ने ‘बिग बॉस 14’ का खिताब जीता था। वह इन दिनों कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं। उनकी जोड़ी सिंगर राहुल वैद्य के साथ बनी है। दूसरी ओर, आसिम ने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था। आसिम पिछले साल ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में भी पहुंचे थे, लेकिन बदसलूकी के चलते उन्हें पहले सप्ताह में ही शो से निकाल दिया गया। ‘अबीर गुलाल’ फिल्म के माध्यम से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे फवाद खान
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस वाणी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘अबीर गुलाल’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। हाल ही इसका एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। आज सोमवार (14 अप्रैल) को फिल्म का पहला गाना ‘खुदाया इश्क’ भी सामने आ गया, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है जो आपकी भावनाओं को जगाने का वादा करता है।
फिल्म के मेकर्स ने जो गाना रिलीज किया है, उसे अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। इसे अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। वीडियो में फवाद और वाणी के किरदारों के बीच लव स्टोरी की झलक मिलती है। यूनाइटेड किंगडम के खूबसूरत स्थानों में उनकी भावनाएं खिलती हैं। उनकी केमिस्ट्री रोमांटिक और इमोशनल पलों को शेयर करते हुए चमकती है। उनका डेट नाइट क्रूज सीन गाने की हाइलाइट्स में से एक है।
गाने के कैप्शन में लिखा है, “एक ऐसा मेलोडी जो आपके दिल को कहेगा, ‘खुदाया, इश्क, हो गया। यह सब #BringingLoveBack के बारे में है।” फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। कुछ स्थानों पर खास तौर से महाराष्ट्र में उनका विरोध भी किया जा रहा है। सनी देओल, सुष्मिता सेन सहित कई सितारे फवाद के समर्थन में हैं।