2 News : परिवार के साथ स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों का मजा ले रहीं सारा, ‘केसरी 2’ के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे तीनों कलाकार

एक्ट्रेस सारा अली खान जब भी काम से फ्री होती हैं तो घूमने निकल पड़ती हैं। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ यूरोपीयन कंट्री स्विट्जरलैंड गई है। वहां से वह अपनी खूबसूरत यात्रा की झलक फैंस को दिखा रही हैं। सारा ने आज सोमवार (14 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज शेयर की है। सारा ने कैप्शन में लिखा, “मेरा सबसे ज्यादा ग्रीन रेड फ्लैग।” उन्होंने पोस्ट के कैप्शन को माउंटेन केबलवे और माउंटेन रेलवे वाली इमोजी से जोड़ा है। सारा अपनी मां एक्ट्रेस अमृता सिंह और भाई एक्टर इब्राहिम अली खान के साथ अनमोल पल बिताती दिख रही हैं।

सारा ने स्विट्जरलैंड की सुंदरता और मन मोह लेने वाले सीन को कैद करते हुए फैंस को खुश कर दिया। एक फोटो में सारा स्काई डाइविंग करती हुई नजर आ रही हैं। अगली स्लाइड में सारा स्विमिंग पूल में पोज दे रही हैं। अन्य कई तस्वीरों में स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों का आनंद लेते हुए दिखीं। इससे पहले रविवार को इब्राहिम ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें सारा ने फोटोग्राफर की भूमिका निभाई थी। पहली तस्वीर में इब्राहिम एक रेस्तरां में बैठे हुए दिखाई दिए और और शांत भाव से पोज दे रहे थे। दूसरी तस्वीर में भाई-बहन के साथ एक प्यारा सा पल कैद हुआ।

इसमें वह सारा के सामने बैठ कैमरे के लिए पोज दे हैं। आखिरी तस्वीर में इब्राहिम वॉक करते हुए नजर आए। बता दें इब्राहिम ने कुछ दिनों पहले ओटीटी पर रिलीज हुई ‘नादानियां’ फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। दूसरी ओर, सारा के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो अब वह अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो…इन दिनों' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक ड्रामा में सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सारा की पिछली फिल्म इस साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ थी। इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया भी थे।

अनन्या पांडे और अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीर, लिया वाहे गुरु का आशीर्वाद

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर सामने आ चुके हैं। इन्हें देखने के बाद फैंस की बेताबी बढ़ गई है और वे अपने फेवरेट कलाकारों को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट वाहे गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंच गई। अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें गुरुद्वारे में हाथ जोड़े देखा जा सकता है।

अनन्या आइवरी रंग के दुपट्टे को ओढ़े नजर आ रही हैं। अक्षय ने नीले रंग का कुर्ता पहना है और माधवन सफेद कुर्ते में देखे जा सकते हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, “वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।” अक्षय ने भी अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, “सर झुकाया, सुकून पाया।”

बता दें ‘केसरी 2’ वकील सी. शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। पूर्व में फिल्म की रिलीज़ डेट 14 मार्च थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया था।