अपने शो की गिरती TRP को सम्भालने के लिए कपिल ने भारती को राजी किया था. तब उन्हें ऐसा लग रहा था की वह अपने गिरते शो को संभाल लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारती शो के पहले दिन नाराज होकर सेट पर से चली गयी. बताया जा रहा है कि भारती को अपना एंट्री सीन पसंद नहीं आया और इस वजह से वह खासी नाराज हैं. खबर है कि भारती के बॉयफ्रेंड की सहमति के बाद ही इस सीन को तय किया गया था.
लेकिन भारती को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह इसे सिरे से बदलना चाहती हैं. यह बात उन्होंने खुले तौर पर कपिल शर्मा की टीम को कह दी है.हालांकि इस मुद्दे पर भारती को मनाने की काफी कोशिश की गई लेकिन भारती ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने शूट कैंसल कर दिया.