ऋषभ शेट्टी की मेगा ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिख रही है। रिलीज़ के बाद से फिल्म ने जिस रफ्तार से कमाई की है, उसने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया है बल्कि कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। शानदार ओपनिंग के बाद से लेकर अब तक यह फिल्म लगातार अपने व्यापारिक ग्राफ को ऊंचा बनाए हुए है।
दूसरे रविवार को फिर मचाया धमाकारिलीज के दूसरे रविवार यानी 11वें दिन भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाई का सिलसिला जारी रखा। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा। सिनेमाघरों में अब भी हाउसफुल बोर्ड लगे हैं और टिकट्स पाने के लिए भीड़ उमड़ रही है। ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को करीब 39 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया, जिससे इसका भारत में कुल कलेक्शन ₹437.65 करोड़ तक पहुंच गया है।
पहले हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ कमाईफिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही ₹337.4 करोड़ की भारी-भरकम कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में भी इसका प्रदर्शन दमदार रहा। 9वें दिन कांतारा चैप्टर 1 ने ₹22.25 करोड़ कमाए, जबकि 10वें दिन (शनिवार) इसकी कमाई में लगभग 75% की छलांग लगी और फिल्म ने ₹39 करोड़ बटोरे। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से ₹14.25 करोड़ सिर्फ हिंदी बाजार से आए।
‘सालार’ और ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड टूटाऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने 11 दिनों में ही कई बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ (प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन) का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन ₹406.45 करोड़ था, जिसे ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने आसानी से पार कर लिया।
वहीं, एस. एस. राजामौली की सुपरहिट ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने भारत में ₹420 करोड़ की नेट कमाई की थी, जिसे ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने पछाड़ दिया।
इस तरह ‘कांतारा चैप्टर 1’ दक्षिण भारतीय सिनेमा की नई मिसाल बन चुकी है, जिसने कहानी, संस्कृति और सिनेमाई प्रस्तुति — तीनों स्तरों पर दर्शकों को जोड़े रखा है।
₹500 करोड़ क्लब के बेहद करीबफिल्म अब ₹500 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से सिर्फ ₹63 करोड़ दूर है। जिस गति से यह बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा भी पार कर लिया जाएगा। फिल्म के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं दिख रही, बल्कि वीकेंड्स पर इसका क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है।
दर्शकों और समीक्षकों दोनों का प्यारदर्शक ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी, बैकग्राउंड म्यूजिक और ऋषभ शेट्टी के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। समीक्षकों का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और लोककथाओं को आधुनिक सिनेमाई अंदाज़ में पेश करने का बेहतरीन उदाहरण है।