सिर से पांव तक टिप टॉप होकर जब सड़क पर निकली ये एक्ट्रेस, टूट गई चप्पल, कैमरों के सामने होना पड़ा शर्मिंदा

बीच रास्ते में चप्पल टूट जाना भला कौन सी बड़ी बात है लेकिन अगर ऐसा किसी सेलेब्रिटी के साथ हो जाए और वो भी उस समय जब मीडिया के कैमरे आप पर टिके हों तो जाहिर थोड़ी बहुत शर्मिंदगी तो महसूस होगी। ऐसा ही कुछ कनिका मान के साथ भी हुआ। सिर से पांव तक टिप टॉप होकर निकलीं कनिका की चप्पल अचानक से टूटी तो और उनके रिएक्शन कैमरों में कैद हो गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कनिका मान और उमर रियाज नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो की शुरुआत में ही कनिका की चप्पल टूट जाती है। जिसके बाद उमर मजाक में कहते हैं कि कहीं ये किराए की चप्पल तो नहीं है। जिस पर सभी जोर से हंसते हैं वहीं इस पर उमर कहते हैं कि बाकी वीडियो पैपराजी डाले या ना डालें लेकिन ये चप्पल टूटने वाला हिस्सा वो जरूर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे।

आपको बता दें कि कनिका मान टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। 26 साल की उम्र में ही उन्होंने काफी फेम हासिल कर लिया है। मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वालीं कनिका पंजाबी म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं तो साथ ही बढ़ो बहू, गुडड्न तुमसे ना हो पाएगा जैसे सीरियल से खास पहचान बना चुकी हैं।

अब जब कनिका मान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो जाहिर है कि इस पर कमेंट तो आएंगे ही। किसी का कहना है कि ऐसी बातें तो होती रहती हैं तो वहीं कोई कमेंट कर रहा है कि सस्ती चप्पल लेंगे तो ऐसा ही होगा। वहीं कुछ सेलेब तो इस टूटी चप्पल को उर्फी को देने की बात कह रहे हैं। उनका मानना है कि उर्फी इस चप्पल से भी कोई ना कोई ड्रेस तो बना ही लेंगीं।