बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह असफल हुई कंगना रनौत की इमरजेंसी, 10 साल में लगातार 10वीं असफल फिल्म

हिन्दी सिनेमा की 'क्वीन' कही जाने वाली कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' वैसे तो पॉलिटिकल ड्रामा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत मेडिकल 'ट्रॉमा' जैसी है। ओपनिंग डे से ही दर्शकों को रिझाने के लिए जूझ रही फिल्म के शोज में बुधवार को 100 में से 93 सीटें खाली नजर आई हैं। अब तक यह जैसे-तैसे करोड़ में कारोबार कर पा रही थी, लेकिन छठे दिन लाखों में सिमट गई है। हालांकि, छठे दिन इसने डिजास्टर बनी 'तेजस' के मुकाबले दोगुनी कमाई की है। पर यह आलिया भट्ट की बुरी तरह फ्लॉप हुई 'जिगरा' से भी पिछड़ गई है।

बीते साल रिलीज आलिया भट्ट की 'जिगरा' ने बॉक्स ऑफिस पर महज 31.98 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। यह बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंगना की 'इमजरेंसी' की लाइफटाइम कमाई इससे भी कम रहने वाली है। रिलीज के छठे दिन 'जिगरा' ने 1.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। लेकिन कंगना की फिल्म ने इससे भी -37% कम कमाई की है।

Sacnilk के मुताबिक, मंगलवार को 1 करोड़ का बिजनस करने वाली 'इमरजेंसी' की कमाई बुधवार को घटकर 85 लाख रुपये तक पहुंच गई है। इस तरह इसने देश में 6 दिनों में कुल 13.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जो इसके 60 करोड़ के बजट का महज 22% है। जैसे हालात हैं, अब कोई चमत्कार ही 'इमरजेंसी' को हिट करवा सकता है। वैसे, कंगना की पिछली रिलीज 'तेजस' ने अपने छठे दिन 45 लाख कमाए थे।

कंगना के 10 साल के करियर में 'इमरजेंसी' उनकी 10वीं हिंदी फिल्म है, जो फ्लॉप साबित हुई है। वह इस फिल्म की डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर भी हैं। 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद, अब तक सिनेमाघरों में उनकी 11 हिंदी फिल्में आई हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी होनहार एक्ट्रेस होने के बावजूद उनकी 'तेजस', 'धाकड़ ', 'थलाइवी', 'पंगा', 'जजमेंटल है क्या', 'सिमरन', 'रंगून', 'कट्टी बट्टी', 'आई लव न्यूयॉर्क' और अब 'इमरजेंसी' का ऐसा हश्र हुआ है। यहां तक की पिछले साल रिलीज उनकी तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।