मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर (39) की तबीयत अचानक से एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान खराब हो गई। इसके बाद मोनाली को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही थी। मोनाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि मोनाली पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में मंगलवार (21 जनवरी) शाम परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
मोनाली परफॉर्मेंस के बीच में गाना गाते हुए रुक गईं और उन्होंने फैंस से कहा कि वह आज ठीक महसूस नहीं कर रही हैं। मोनाली ऑडियंस से माफी मांगते हुए कहती हैं कि मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं। मैं आज बहुत बीमार हूं। शो रद्द होने की कगार पर है। इसके बाद मोनाली को दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें कूचबिहार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अभी तक यह पता नहीं चला कि आखिर गाते-गाते मोनाली को क्या हो गया था।
मोनाली ‘जरा जरा टच मी’, ‘ख्वाब देखे झूठे मूठे’, ‘कुबूल कर ले’ जैसे कई लोकप्रिय गानों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं। मोनाली ने अपने करिअर की शुरुआत साल 2005 में की थी, जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 2' में भाग लिया था। मोनाली ने 100 से ज्यादा गाने गाए हैं। वह कई म्यूजिक कॉन्सर्ट कर चुकी हैं। मोनाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। मोनाली की स्टेज पर तबीयत बिगड़ने पर लोगों को मशहूर सिंगर केके की याद आ गई। साल 2022 में केके ने कोलकाता के एक लाइव शो के दौरान दम तोड़ दिया था। उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो गई थी। वे 54 साल के थे।
पूजा भट्ट ने कहा, लोगों को लगा कि सैफ अली खान व्हील चेयर पर आएंगे लेकिन...16 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हुए हमले से हर कोई हैरान रह गया। 5 दिन बाद जब सैफ डिस्चार्ज होकर घर लौट आए, तो सभी ने राहत की सांस ली। सैफ काफी स्टाइलिश नजर आए, जिस पर लोगों ने उन पर कमेंट करने शुरू कर दिए। लोगों के सवाल थे कि कुछ तो गड़बड़ है, वो 2 सर्जरी के बाद इतने फिट कैसे हैं। इस बीच 90 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सैफ की हिम्मत और हौसले की तारीफ की है।
उनका मानना है और लोगों को भी सैफ की तारीफ करनी चाहिए। पूजा ने ईटाइम्स के बातचीत में कहा कि चाकू से हमले की खबर मीडिया में जिस तरह आईं, उसने लोगों के दिमाग में सैफ की शारीरिक स्थिति को लेकर एक छवि बना दी। लोगों को लगा कि सैफ व्हील चेयर पर आएंगे लेकिन वे खुद चलकर आए इसलिए इस तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर आने लगे।
उन्होंने ये भी कहा कि लोग ये भूल रहे हैं कि सैफ जब घायल होने के बाद अस्पताल पहुंचे थे तो उन्होंने ही उनकी तारीफ भी की थी। जो शख्स दर्द में और घायल होने के बाद अकेला अस्पताल जा सकता है, वो खुद चलकर अस्पताल से बाहर आ भी सकता है। सभी को सैफ की सराहना करनी चाहिए न कि साजिश करने वाले लोगों का साथ देना चाहिए।