अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया लीड रोल में हैं साथ ही सारा अली खान और निमृत कौर और शरद केलकर भी खास रोल में नजर आएंगे। फिल्म एक एक्शन ड्रामा है और 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध में हुई पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है। इसे दिनेश विजान और अमर कौशिक मैडोक फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं और संदीप केवलानी व अभिषेक अनिल कपूर ने इसका निर्देशन किया है।
अक्षय कुमार की सबसे कम रन टाइम वाली फिल्मस्काई फोर्स का रन टाइम 125 मिनट यानि 2 घंटे 5 मिनट बताया जा रहा है। अगर ऐसा है तो यह अक्षय कुमार की अब तक की सबसे कम रन टाइम वाली फिल्म होगी।
स्काई फोर्स को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए 13 + सर्टिफिकेट मिला है। वो भी बिना किसी कट के, जी हां अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म में किसी भी शब्द को म्यूट नहीं किया गया है और ना ही किसी सीन को कट किया गया है। हालांकि ऐसा बहुत कम फिल्मों के साथ होता है।
स्काई फोर्स की लिमिटेड एडवांस बुकिंग 21 जनवरी को शुरू हुई और अब तक अच्छी रही है। अब तक फिल्म की 67,000 टिकट की बिक्री हो चुकी है जिससे फिल्म ने ब्लॉक सीट समेत 2।6 करोड़ की कमाई कर ली है। 2D हिंदी वर्जन में फिल्म की 65,000 टिकट बिक चुकी हैं। वहीं IMAX 2D में 1833 टिकट के साथ ग्रॉस 1।62 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
स्काई फोर्स से अक्षय कुमार की हालिया फिल्मों से बेहतर शुरुआत करने की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि फिल्म की प्रेजेंटेशन बेहतर है। वीर पहाड़िया इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर जैसे सितारों से सजी यह फिल्म पहले दिन 7।25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं, नेशनल हॉलीडे (26 जनवरी) पर इसके बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्मों का कारोबार1. खेल खेल में- 5.23 करोड़
2. मिशन रानीगंज- 2.8 करोड़
3. सरफिरा- 2.5 करोड़
4. स्काई फोर्स- 7.25 करोड़ (अनुमानित)
अक्षय कुमार की फिल्म के साथ एक नहीं बल्कि कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं, जिसमें रिलीज के अगले ही हफ्ते स्काई फोर्स का सामना शाहिद कपूर की देवा (31 जनवरी) से होगा। इसके बाद वैलेंटाइन डे वीक में लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा इमरजेंसी और आजाद पहले से ही सिनेमाघरों में चल रही है। लेकिन देवा की रिलीज से फिल्म स्काई फोर्स की कमाई पर असर जरूर देखने को मिलेगा।
स्काई फोर्स भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी है, जिसमें 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म में वीर पहाड़िया IAF अधिकारी टी। विजया का रोल निभा रहे हैं, जो जंग के दौरान लापता हो जाते हैं। वहीं अक्षय कुमार उनके साथी ऑफिसर के।ओ आहूजा के रोल में हैं, जो उन्हें खोज में मिशन पर निकलते हैं। फिल्म में निमरत कौर अक्षय कुमार की वाइफ और सारा अली खान वीर पहाड़िया की पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी।