2 News : ‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च में लंगड़ाती हुई पहुंचीं रश्मिका, वीडियो वायरल, विक्की ने बढ़ाया 25 किलो वजन

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का करिअर इस समय पीक पर है। साल 2023 के अंत में आई फिल्म ‘एनिमल’ से उन्हें बॉलीवुड में भी खास पहचान मिल गई। पिछले साल रिलीज हुई रश्मिका और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अब रश्मिका उनकी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बुधवार (22 जनवरी) को ‘छावा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म में रश्मिका ‘महारानी येसूबाई’ के रूप में नजर आएंगी।

इवेंट में रश्मिका को रेड और गोल्डन कलर के सलवार में देखा गया जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि इस दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया। दरअसल कुछ समय पहले रश्मिका के पैर में चोट आ गई थी। रश्मिका का वीडियो वायरल हो रहा है। इवेंट के लिए पहुंची रश्मिका को चोट लगने के कारण सहारा लेकर आना पड़ा। लुक की बात करें तो रश्मिका रेड कलर के हैवी सलवार सूट में नजर आईं जिस पर गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी देखने को मिली। चोट के बावजूद उनके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नजर नहीं आई।

इससे पहले रश्मिका का एयरपोर्ट पर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पहले लगड़ाते हुए दिखीं फिर व्हीलचेयर पर बैठ गईं। उन्होंने चेहरे को मास्क से छुपाया हुआ था। बता दें रश्मिका को कुछ दिन पहले जिम में चोट लग गई थी। इससे उनकी फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल में कुछ समय के लिए रुकावट आई है। रश्मिका ने चोटिल पैर की तस्वीरें साझा की थीं।

मैं घुड़सवारी नहीं जानता था, इसलिए मैंने इसके लिए प्रशिक्षण लिया : विक्की कौशल

विक्की कौशल ने ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ में ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की ने किरदार की तैयार को लेकर कुछ बातें शेयर कीं। विक्की कौशल ने कहा कि मैं बहुत समय से एक एक्शन फिल्म करना चाहता था। मैंने फिल्म के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया। मैंने जो आखिरी एक्शन फिल्म की थी, वह उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक थी। तब से, मैं फिर से एक्शन करने के अवसर के लिए तरस रहा हूं।

मुझे नहीं पता था कि वे मुझे घोड़े पर बिठाएंगे और तलवार चलाने को कहेंगे। लेकिन सब कुछ नया था। मैं घुड़सवारी नहीं जानता था, इसलिए मैंने इसके लिए प्रशिक्षण लिया, साथ ही तलवारबाजी और भाला युद्ध भी किया-हर चीज में 6-7 महीने तक उचित प्रशिक्षण शामिल था। फिर वजन बढ़ा-मैं 80 किलो से 105 किलो हो गया। मैंने कई महीनों तक एक्शन ट्रेनिंग और सीक्वेंस की प्रेक्टिस की।

एक्शन कोरियाग्राफर परवेज सर और उनकी टीम ने हमारा साथ दिया। ट्रेलर में जो एक्शन दिखाया गया है वो करीब दो हजार लोगों की टीम ने कड़ी धूप में शूट किया है। इसमें 500 स्टंटमैन शामिल थे। बता दें फिल्म पहले दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। अब यह 14 फरवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।