Catfight! तापसी पर फिर भड़कीं कंगना, कहा-मेरी छोड़ी हुईं फिल्मों के लिए प्रोड्यूसर्स से मांगती थी भीख…

एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच लम्बे समय से तू-तू मैं-मैं का खेल चल रहा है। कंगना का ट्विटर अकाउंट कुछ समय पहले सस्पेंड कर दिया गया था, जिस पर तापसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टिप्पणी की। तापसी के बयान पर कंगना बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने कहा कि वह उनकी छोड़ी हुई फिल्मों के लिए निर्माताओं से भीख मांगती थीं।

तापसी से हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि कंगना ट्विटर पर नहीं हैं तो क्या वो उन्हें मिस करती हैं? जवाब में तापसी ने कहा कि कंगना उनके लिए अप्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि नहीं, मैं उन्हें नहीं मिस करती या जैसा पहले उन्हें नहीं चाहती थी अब भी नहीं चाहती हूं। मेरी ज़िंदगी में वो इररीलिवेंट हैं। वो एक एक्टर हैं, इसलिए उन्हें मेरी सहकर्मी कहा जा सकता है लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं।


कंगना ने तापसी को दी यह सलाह

तापसी की इस बात का कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा कि वो प्रोड्यूसर्स को कॉल करके भीख मांगती थी कि कंगनाजी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज। और आज इसकी औकात देखो। जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में गर्व महसूस करती थी आज मुझे ही इररीलिवेंट कह रही है। इंसान और उसकी फितरत अजीब है।

तापसी तुम्हारी फिल्म के लिए शुभकामनाएं, कोशिश करो कि मेरा नाम लिए बगैर फिल्म का प्रमोशन हो। मेरा नाम, मेरी स्टाइल, इंटरव्यू और करियर स्ट्रेटजी का इस्तेमाल कर बी ग्रेड एक्टर्स का खुद को या अपने करियर को प्रमोट करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैंने भी ऐसा किया है लेकिन मैने किसी का अपमान नहीं किया।


कंगना ने बताया, किन एक्ट्रेस से बहुत कुछ सीखा…

मैंने वैजयंती माला जी, वहीदा रहमान जी, श्रीदेवी जी से बहुत कुछ सीखा और उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। मगर दूसरे के सिर पर पांव रखकर ऊपर चढ़ने वाले को उसकी औकात दिखाना जरूरी है। आपको बता दें कि तापसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर बिजी चल रही हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन में वह जी-जान से जुटी हैं। दूसरी ओर, कंगना की वैसे तो आने वाली फिल्म थलाइवी है। लेकिन हाल में ही उन्होंने ऐलान किया है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आने वाली फिल्म इमरजेंसी को निर्देशित करेंगी।