2 News : ‘सन ऑफ सरदार 2’ इस दिन जमाएगी सिनेमाघरों में रंग, ‘छावा’ की रिलीज डेट भी आई सामने

अजय देवगन को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं। उनकी खास फैन फॉलोइंग है, जो आज भी उन पर भरपूर प्यार लुटाती है। पिछले साल अजय की चार फिल्में ‘शैतान’, ‘मैदान’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई थी। इनमें से ‘शैतान’ और ‘सिंघम अगेन’ ने शानदार बिजनेस किया। लोगों ने अजय की एक्टिंग की खूब तारीफ की। इस बीच अजय के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है।

फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए रिलीज डेट शेयर की। इसके डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा हैं। फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, संजय दत्त और रवि किशन हैं। साल 2012 में इसका पहला पार्ट ‘सन ऑफ सरदार’ रिलीज हुआ था। अश्विनी धीर के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-कॉमेडी जॉनर की फिल्म को लोगों ने पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट रही थी।

बता दें ‘सन ऑफ सरदार’ में मृणाल की जगह सोनाक्षी सिन्हा थीं, लेकिन इस बार वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लंबे समय से इसके सीक्वल यानी दूसरे पार्ट की भी चर्चा हो रही थी। अजय की इस फिल्म की टक्कर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ से होगी, जो उसी दिन थिएटर्स में दस्तक देगी।

अजय इस साल कुछ और फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘आजाद’ शुक्रवार (17 जनवरी) को रिलीज होने जा रही है। इसमें अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा अजय की 1 मई को ‘रेड 2’ रिलीज होगी। वे ‘दे दे प्यार दे दे 2’ भी लेकर आने वाले हैं। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होनी है।

‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की है अहम भूमिका

एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है। इसको लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि दिनेश विजान की इस फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। ‘छावा’ वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म में महाराष्ट्र की कहानी दिखाई गई है। विक्की ‘छत्रपति संभाजी’ के किरदार में नजर आएंगे।

मैडॉक फिल्म्स की तरफ से ‘छावा’ का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर के नीचे कैप्शन लिखा है, “16 जनवरी 1681 को छत्रपति संभाजी महाराज के राज्याभिषेक समारोह ने एक महान विरासत की शुरुआत की! 344 साल बाद, हम उनके अडिग साहस और महिमा की कहानी को जीवंत करते हैं। ‘छावा’ का ट्रेलर 22 जनवरी को आ रहा है। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।” फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। तस्वीर में ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ के किरदार में विक्की नजर आ रहे हैं।

उनके साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं, जो ‘येसुबाई’ का किरदार निभा रही हैं। एक्टर अक्षय खन्ना ‘औरंगजेब’ की भूमिका में हैं। बता दें फिल्म पहले 6 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के रिलीज होने की वजह से इसे पोस्टपोन किया गया। दिनेश विजान ने इस फिल्म का निर्माण किया है। एआर रहमान ने फिल्म के लिए बेहतरीन संगीत दिया है।