सैफ अली खान से मिलने पहुंचीं शर्मिला और सोहा, वीडियो वायरल, हमले के बाद पत्नी करीना ने दी पहली रिएक्शन

मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके आवास पर ही अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया। सैफ का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है और परिवार के लोग उनसे मिलने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। इस बीच सैफ की मां गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपनी बेटी अभिनेत्री सोहा अली खान के साथ बेटे का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल गईं। मां-बेटी को गाड़ी में बैठे देखा गया। दोनों ही परेशान नजर आ रही थीं। यह वीडियो वायरल हो रहा है।

उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। शर्मिला काफी भावुक नजर आईं। अस्पताल के बाहर शर्मिला बेबस हालत में दिखीं, जो सीढ़ियों पर लड़खड़ाते हुए दिखाई दीं। मां का ढांढस बंधाने के लिए सोहा भी साथ पहुंची थीं। वह रोती नजर आई। इस दौरान सोहा के पति और एक्टर कुणाल खेमू भी उन्हें सहारा देते दिखे। इससे पहले सैफ से मिलने के लिए उनकी बेटी सारा और बेटा इब्राहिम अली खान भी अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। दोनों ही एक साथ गाड़ी में बैठे नजर आए।

सैफ को हादसे के बाद इब्राहिम ने ही अस्पताल पहुंचाया था। घायल अवस्था में इब्राहिम पिता को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। करीना कपूर खान भी पति से मिलने अस्पताल पहुंची थीं। बाद में पूरा परिवार करीना की बड़ी बहन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के घर पर इकट्ठा हुआ नजर आया। संजय दत्त, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अर्जुन कपूर सहित सभी फिल्मी सितारे भी सैफ और परिवार का हाल जानने के लिए करिश्मा के घर ही पहुंच रहे थे।

मीडिया और पैपराजी बेकार की अटकलों और कवरेज से बचें : करीना कपूर खान

सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान इस घटना से स्तब्ध हैं। करीना ने गुरुवार रात हमले पर पहली रिएक्शन दी। करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारे परिवार के लिए यह एक अविश्वसनीय रूप से बेहद चैलेंजिंग डे रहा है और हम अभी भी घटना को समझने की कोशिश कर रहे है, जो हुआ है। इस मुश्किल वक्त में मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराजी बेकार की अटकलों और कवरेज से बचें।

हम आपसे चिंता और सपोर्ट की भी सराहना करते हैं, निरंतर जांच और ध्यान न केवल अभिभूत करने वाले हैं बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण जोखिम भी पैदा करते हैं। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि हमारी निजता का सम्मान करें और हमें एक सामान्य परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने के लिए छोड़ दें। मैं एंडवास में आप सभी को समझने और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं।”

करीना की पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “आपको बहुत सारा प्यार भेज रही हूं।” अर्जुन कपूर ने लिखा, “यह उचित ही है कि इसे हम सभी इसे पढ़ें, सुने और सम्मानपूर्वक इसे समझें।” सैफ की बहन सबा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट कर बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सैफ की गोद में बैठी दिख रही हैं।