अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थड़ानी की मूवी ‘आजाद’ आज शुक्रवार (17 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अमन, अजय के भांजे हैं, जबकि राशा, रवीना टंडन की बेटी। यह दोनों सितारों की पहली फिल्म है। फिल्म इंडस्ट्री को नए चेहरों से काफी उम्मीदें हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस उन्हें देखने थिएटर्स का रुख करते हैं या नहीं। बहरहाल गुरुवार रात ‘आजाद’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। राशा और अमन काफी खुश नजर आए। वे पहली फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अजय की पत्नी एक्ट्रेस काजोल भी इवेंट में पहुंचीं।
इसी तरह तमन्ना भाटिया जब वहां पहुंचीं तो उनका वेलकम रवीना करती दिखीं। तमन्ना कैजुअल लुक में दिखीं, लेकिन उनकी टी शर्ट ने सबका ध्यान खींच लिया। टी शर्ट पर ‘ऊई अम्मा’ लिखा था। बता दें ‘ऊई अम्मा’ ‘आजाद’ का एक डांस नंबर है, जो राशा और अमन पर फिल्माया गया है। यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा का हाथ थामे पहुंचे। कपल हमेशा की तरह स्टाइल में चमक रहा था। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपनी दोस्त रवीना की बेटी को सपोर्ट करने आए। हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ब्लैक ड्रेस में ग्लैमर बिखेर रही थीं।
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप और अरबाज व मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान कैजुअल लुक में दिखा। इस मौके पर आशीष चंचलानी, मुकेश छाबड़ा, विकास बहल, न्यारा बनर्जी, सोनाली बेंद्रे, जिबरान खान, मनीष पॉल, डिनो मोरिया, मौनी रॉय, यशवर्धन आहूजा, ताहा शाह, किम शर्मा और ओरी सहित कई और सितारे भी नजर आए। बता दें फिल्म में अजय एक बागी के रोल में हैं। फिल्म की कहानी आजादी से पहले की है, जिसमें एक घोड़े ‘आजाद’ का अहम रोल है।
पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हो गई थीं एक्ट्रेस चाहत पांडेसुपरस्टार सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का समापन नजदीक है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने जा रहा है। अब 6 कंटेस्टेंट के बीच खिताब की लड़ाई है। इसमें एक्ट्रेस चाहत पांडे ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था, लेकिन पिछले सप्ताह उनका सफर खत्म हो गया था। फैंस उन्हें फाइनल में देखना चाहते थे। इस बीच चाहत ने ई-टाइम्स को इंटरव्यू में अपनी मन की बातें कहीं।
चाहत ने कहा कि बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि मैं फिनाले में जाने की हकदार थी। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये भाग्य है या फिर रणनीति, किसी और के सहारे फिनाले में जगह बनाने की। कुछ कंटेस्टेंट्स अपने दम पर आगे बढ़े, क्योंकि उन्हें फैंस से बहुत सपोर्ट मिला। लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने अकेले गेम खेला और मैं 14वें वीक तक गई। सहारे से तो कोई भी आगे बढ़ सकता है। ईशा सिंह तो अविनाश मिश्रा की उंगली पकड़कर फिनाले तक पहुंच गई है। अगर अविनाश नहीं होता तो ईशा का कोई वजूद नहीं होता।
वो पूरी तरह से उसके समर्थन पर थी। ईशा दूसरे या तीसरे वीक में ही निकल जाती। वो फिनाले में पहुंचने के लायक नहीं है। शो में ईशा, अविनाश और एलिस कौशिक ने चाहत के कैरेक्टर को लेकर भद्दी बातें कही थीं लेकिन तब ये मुद्दा नहीं उठाया गया। इस पर चाहत ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं कहा गया, इसलिए उन्हें लगता था कि वो कुछ भी बोल सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें टोकना चाहिए था। लेकिन आखिर में ये मेकर्स का फैसला है।