पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत सहित इन सितारों ने जताया शोक, हैरान हैं संभावना और राखी, कही ये बातें

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के निधन की खबर ने शुक्रवार को पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को हिलाकर रख दिया। हर कोई पूनम के अचानक इस दुनिया से विदाई लेने से हैरान है। बता दें कि पूनम के मैनेजर ने पुष्टि की कि गुरुवार (1 फरवरी) को सर्वाइकल कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। साल 2020 में एक्ट्रेस कंगना रनौत पहली बार छोटे पर्दे पर रियलिटी शो 'लॉकअप' लेकर आईं, जिसमें पूनम ने भी हिस्सा लिया था।

ये पूनम के करिअर का पहला रियलिटी शो भी था। कंगना ने पूनम के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “यह बहुत दुखद है, एक युवा महिला को कैंसर से खोना एक आपदा है। शांति। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एक्ट्रेस संभावना सेठ ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा कि ओह माई गॉड, मैं उसे जानती थी। हमने एक साथ ‘खतरों के खिलाड़ी’ किया था। मैं उसे पिछले साल ही मिली थी। हम कभी-कभी किसी इवेंट और किसी पार्टी में मिला करते थे। लेकिन उसने कभी इस बात का जिक्र तक नहीं किया कि वो ऐसी किसी बीमारी से जूझ रही है। ये बहुत ही हैरान करने वाली खबर है। मैं तो इसे हजम ही नहीं कर पा रही हूं।

हाल ही बिग बॉस 17 का खिताब जीतने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी सदमे में हैं। मुनव्वर ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “चौंका देने वाला! समाचार पर कार्रवाई नहीं कर सकता, पूनम बहुत अच्छी इंसान थीं। उदास, RIP.'' ‘लॉकअप’ शो में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एक्टर करण कुंद्रा भी गेस्ट और होस्ट के तौर पर नजर आए थे। उन्होंने भी ट्विट करते हुए लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा कि हमने पूनम को खो दिया है! मैं बहुत लंबे समय तक सदमे और अविश्वास में था। बहुत जल्दी चली गई ओम शांति। मुझे आशा है कि उनका परिवार और प्रियजन ठीक होंगे।”

पूनम के पूर्व पति से मौत का सही कारण जानना चाहती हैं राखी सावंत

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से पूनम पांडे की मृत्यु पर बात की है। राखी ने कहा कि पूनम को लेकर जो खबर आ रही है वो सच है क्या? मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। मैं कहूंगी दोस्तों जिंदगी में किसी तरह का स्ट्रैस मत लो। पूनम केवल 32 साल की थी। उसने शादी की और उसके बाद तलाक ले लिया। मुझे उसकी जिंदगी के बारे में सब पता था। वो अकेले ही रहना चाहती थी। उसके सपने बड़े थे।

अवॉर्ड्स जीतना, बड़े-बड़े फैशन शो में हिस्सा लेना उसके शौक थे। मुझे तो अब भी नहीं लग रहा है कि ये सच है। मैं उसके पूर्व पति को कॉल करूंगी और जानने की कोशिश करूंगी कि उसकी मौत सर्वाइकल कैंसर से ही हुई है या फिर बात कुछ और है। उसकी डेथ पर सस्पेंस बना हुआ है और मैं तो अब तक शॉक्ड हूं। वो किसी से लड़ाइयां भी नहीं करती थी। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि ये न्यूज गलत निकले। मैं उसके लिए दुआएं मांग रही हूं।