‘शेरशाह’ मूवी देख कमल हासन का सीना गर्व से हुआ चौड़ा, सिद्धार्थ-कियारा को दी शानदार काम की बधाई

कारगिल में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर रिलीज किया गया। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया है और कियारा आडवाणी ने उनकी प्रेमिका का। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन को यह फिल्म बेहद पसंद आई।

कमल ने ट्वीट कर इसकी तारीफों के पुल बांध दिए। कमल ने दो ट्वीट किए। पहले में लिखा कि एक फिल्म प्रशंसक और एक देशभक्त का बेटा होने के नाते मैंने बचपन से ही देखा है कि इंडियन आर्मी को कुछ फिल्मों में जिस तरह से फिल्माया जाता है मुझे पसंद नहीं आता। ‘शेरशाह’ इस मामले में अपवाद है कि फिल्म ने देश के सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं कमल हासन के ट्वीट

कमल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि धर्मा मूवीज को विष्णु जैसे टैलेंटेड डायरेक्टर को प्रमोट करने के लिए धन्यवाद। सिद्धार्थ और कियारा को शानदार काम करने के लिए बधाई। कमल के ये दोनों ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। सिद्धार्थ और निर्देशक विष्णु वर्धन ने कमल के इस ट्वीट पर खुशी जाहिर करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। तमिल फ़िल्मों के चर्चित निर्देशक विष्णु की यह पहली बॉलीवुड और वॉर फिल्म है। वहीं, निर्माता करण जौहर ने इसे टीम के लिए सम्मान की बात बताया। आपको बता दें कि कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम के लिए चर्चा में हैं, जिसका फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले जारी किया गया था।


आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिन्दी फिल्म बनी शेरशाह

'शेरशाह' आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिन्दी फिल्म बन चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। क्रिटिक्स ने शानदार रिव्यूज दिए हैं। साथ ही फिल्म को आईएमडीबी पर 8.9 की रेटिंग मिली है। सबसे ज्यादा रेटिंग मिलने की जानकारी खुद सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। सिद्धार्थ ने इसके लिए दर्शकों को शुक्रिया अदा करते हुए खास पोस्ट शेयर की।

उन्होंने लिखा कि दुनिया में, मैं आज सबसे ऊपर महसूस कर रहा हूं, ऐसा करने के लिए सचमुच सभी को धन्यवाद। यह आप सभी के लिए है जो शेरशाह को प्यार और समर्थन दे रहे हैं और इसे मेरे लिए इतना खास और यादगार बना रहे हैं। इस बीच 'शेरशाह' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। हालांकि कुछ पाकिस्तानी यूटयूबर्स ने न केवल फिल्म की तारीफ की है, बल्कि एक फौजी के रूप में विक्रम बत्रा की बहादुरी के भी कायल हो गए हैं। वहां से मूवी को पॉजिटिव रिव्यू भी मिले हैं।