शाहरुख़ खान की वो फ़िल्में जिनको छोड़ने का अफ़सोस काजोल को जरूर होगा

काजोल का नाम आते ही 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' की सिमरन की याद आ जाती हैं या फिर उनका 'ये काली-काली आँखें' वाला गीत दिमाग में घूमने लगता हैं। काजोल बॉलीवुड की अच्छी एक्ट्रेस में से हैं जो अपने चुलबुलेपन की वजह से भी जनि गई। फिल्म 'बेखुदी' से अपना करियर शुरू करने वाली काजोल की 'कुछ-कुछ होता है' की अंजलि वाली छवी अभी तक लोगों के दिल में बसी हुई हैं। काजोल को अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में ऑफर हुई लेकिन कुछ कारणों की वजह से उनहोंने उन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया, जिनमें से अधिकतर फ़िल्में आगे चलकर सुपरहिट साबित हुई। शायद काजोल को बाद में ये फ़िल्में छोड़ने का अफ़सोस तो जरूर हुआ होगा। तो आइये जानते हैं कौनसी थी वो फ़िल्में जिनसे काजोल ने किनारा कर लिया...

* दिल तो पागल है :

दिल तो पागल है' ऐसी फिल्म है जिसे आज भी देख लो तो प्यार में पड़ जाने का मन करता है। एसआरके के साथ ही माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने भी गजब की एक्टिंग की थी। करिश्मा कपूर को उनके रोल के लिए नेशनल अवार्ड मिला था। मगर काजोले 'सपोर्टिंग रोल' नहीं करना चाहती थीं। यही कारण था कि उन्होंने इस रोल के लिए इनकार कर दिया था।

* वीर ज़ारा :

वीर ज़ारा में प्रीटी जिंटा का रोल काजोल को ऑफर किआ गया था लेकिन काजोल को रोल पसंद नही आया फिर क्या उन्होंने इंकार कर दिया बाद में यह फिल्म बहुत ही पॉपुलर हुई थी।

* मोहब्बतें :

मोहब्बतें अपने समय की हिट फिल्म रही है। इसमें शाहरुख की लवर के तौर पर काजोल होती अगर उन्होंने हां कर दी होती तो। लेकिन उन्हें ये रोल कुछ ख़ास पसंद नहीं आया और उन्होंने मना कर दिया था।

* चलते-चलते :

2003 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान-रानी मुखर्जी अभिनीत 'चलते-चलते' बड़ी हिट तो नहीं थी। मगर इस फिल्म को कहानी शादी-शुदा जिंदगी की सच्चाई के काफी नजदीक थी। माना जाता है कि इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय लीड रोल में होने वाली थी। मगर शाहरुख और सलमान के मतभेदों के चलते रानी इस फिल्म का हिस्सा बनीं। बता दें कि ऐश और रानी के बीच काजोल से भी बात हुई थी। लेकिन वो बहुत बिजी थीं। यही कारण था कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं।

* कभी अलविदा ना कहना :

साल 2006 में इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चान तथा अभिषेक बच्चन एक साथ नजर आए। इस फिल्म में माया की भूमिका निभाने वाली रानी मुखर्जी की जगह काजोल होती। लेकिन काजोल ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।

* दिल से :

यह फिल्म भी काजोल की झोली में जा सकती थी। उन्हें मनीषा कोइराला का रोल मिलने वाला था। मगर वो नहीं चाहती थीं कि कोई निगेटिव रोल करें। ऐसे में यह फिल्म भी छोड़ दी। सोचने वाली बात यह है कि इनमें से अघिकांश फिल्मों में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे।