2 News : काजोल ने ‘मां’ के गाने में किया जबरदस्त डांस, देखें, इस दिन रिलीज होगी माधवन-फातिमा की यह फिल्म

तनूजा की बेटी काजोल ने 90 के दशक की शुरुआत में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। काजोल ने अपनी मां से भी ज्यादा सफलता हासिल करते हुए एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। फैंस आज भी उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। काजोल जल्द ही एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। उनकी फिल्म मां 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'काली शक्ति' जारी कर दिया है। इसे उषा उत्थुप और हर्ष उपाध्याय ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है।

इस गाने को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। काजोल ने भी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब-जब दैत्य खड़ा होगा, तब-तब मां सर्वनाश करेगी।” गाने में काजोल जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। वह अपनी बेटी को बचाने के लिए एक राक्षस से भिड़ती दिख रही हैं। जिस चीज ने सारी लाइमलाइट लूटी वो काजोल का डांस है। काजोल ने अपने डांस से तहलका मचा दिया। काली मां के सामने रौद्र रूप में काजोल का डांस वाकई रोंगटे खड़े कर देना वाला है। काजोल का ये अवतार फैंस को पहली बार देखने को मिल रहा है।

काजोल का डांस देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है। वे 'छोरी' और 'छोरी 2' जैसी हॉरर मूवी बनाने के लिए जाने जाते हैं। 'मां' को काजोल के पति दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने मिलकर बनाया है। काजोल के साथ इस फिल्म में बाल कलाकार खीरिन शर्मा का भी अहम रोल है, जो उनकी बेटी बनी हैं। फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार भी अपनी अदाकारी का जादू चलाएंगे। कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिस पर लोगों ने भरपूर प्यार लुटाया। काजोल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘दो पत्ती’ थी, जो पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

‘आप जैसा कोई’ में आर माधवन और फातिमा सना शेख पहली बार शेयर कर रहे हैं स्क्रीन

साउथ इंडियन स्टार आर माधवन बॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय हैं। अब उनकी एक और फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसका टाइटल ‘आप जैसा कोई’ है। माधवन के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री फातिमा सना शेख हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका टीजर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। अब पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। फिल्ममेकर करण जौहर ने मूवी का नया पोस्टर शेयर किया।

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये डेट है...आर माधवन और फातिमा आपके परफेक्ट मैच हैं...देखिए ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” पोस्टर में देख सकते हैं कि माधवन और फातिमा एक बेंच पर बैठे हैं। दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए हैं। फिल्म में माधवन ‘श्रीरेणु त्रिपाठी’ का किरदार निभाएंगे, जबकि फातिमा ‘मधु बोस’ के रूप में दिखाईं देंगी। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर होती है और यहीं से उनकी मजेदार और भावुक प्रेम कहानी शुरू होती है। यह फिल्म मुंबई और कोलकाता की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई है, जो पुराने और नए प्यार के टकराव को दिखाती है। कहानी में हंसी, प्यार और अप्रत्याशित ट्विस्ट्स का तड़का है। इसका डायरेक्शन विवेक सोनी ने किया है, जबकि धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है।