सिंगर कैलाश खेर (51) को म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी चमक बिखेरते कई साल हो चुके हैं। लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में उनकी खास जगह है। कैलाश ने अब तक कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज से सजाया है। कैलाश ने आज तक अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखा, लेकिन अब पहली बार इस पर बोला है। कैलाश हाल ही में ‘फिगरिंग आउट विद राज समानी’ पॉडकास्ट में पहुंचे। वहां कैलाश ने खुलकर अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि वह पत्नी शीतल भान से अलग हो गए हैं।
कैलाश ने कहा कि मैं पहली बार बता रहा हूं कि मेरी शादी हुई है और मेरा एक 14 साल का बेटा है। बेटे का नाम कबीर है। लेकिन शादी के 2-3 साल बाद हम अलग हो गए। हम गृहस्थ होने के बावजूद वामप्रस्थ में हैं। हम विच्छेदन से गुजरे हैं, जिसे सेपरेशन कहते हैं वो हो गया। सब कुछ ठीक है, लेकिन भगवान हमें वैसे ही रखते हैं जैसा वे चाहते हैं। कुछ आत्माओं को किसी तरह से रखना पड़ता है, इसलिए उन्होंने हमें उसमें नहीं फंसाया है और हम भी आनंद में हैं।
कितने लोग तरस खाते हैं। कहते हैं यह सुनकर हमें बहुत दुख हुआ। मैं उन्हें कहता हूं कि सब कुछ होते हुए भी कुछ लोग तन्हां हैं और हम अकेले होते हुए भी लोगों से कितने जुड़े हुए हैं। कैलाश ने फरवरी 2009 में शीतल संग शादी की थी। शादी के 10 महीने बाद उन्होंने बेटे का स्वागत किया था।
कैलाश ने बताया कि शीतल उनसे 11 साल छोटी हैं और दोनों की मुलाकात म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। वह एक आत्मविश्वासी शहरी कॉलमनिस्ट थीं जबकि कैलाश एक शर्मीले महत्वाकांक्षी गायक थे। उल्लेखनीय है कि कैलाश ‘तेरी दीवानी’, ‘अर्जियां’, ‘या रब्बा’, ‘चांद सिफारिश’, ‘अल्लाह के बंदे हसदे’ और ‘बम लहरी’ जैसे गानों से खूब लोकप्रियता मिली है।
स्वरा भास्कर की पिछले साल फहद अहमद के साथ हुई थी शादी, शेयर की ये बातेंएक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पिछले साल फरवरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी की थी। इसके एक महीने बाद वेडिंग सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें हल्दी, संगीत जैसी सारी रस्में हुई थीं। सितंबर 2023 में उन्होंने बेटी राबिया को जन्म दिया था। शादी करने से पहले स्वरा के मन में बॉलीवुड को लेकर एक डर बैठा हुआ था। स्वरा ने एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल के यूट्यूब चैनल ‘कपल ऑफ थिंग्स’ पर खुलकर बात की।
स्वरा ने कहा कि मेरी फहद से मुलाकात साल 2019 में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। उसके बाद हम पहले दोस्त बने और फिर प्यार हो गया। कुछ महीने की बातचीत के बाद मैंने फहद से पूछा कि अब क्या। उसके बाद मैंने सोचा कि अगर 2-3 साल उनके सेटल होने का इंतजार करती हूं तो हम शादी कर सकते हैं। मैं हमेशा सोचती थी कि इस बात पर मेरे पैरेंट्स किस तरह रिएक्ट करेंगे। मेरा भाई क्या कहेगा। मेरे दोस्त किस तरह का रिएक्शन देंगे।
और सबसे ज्यादा शॉकिंग चीज ये थी कि अगर मैं इनसे शादी करूंगी तो मुझे बॉलीवुड पार्टियों में नहीं बुलाया जाएगा। ये सारी चीजें मेरे दिमाग में चल रही थीं, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा था कि ये सब बातें दिमाग में क्यों आ रही हैं। ये मेरे लिए शॉकिंग इसलिए था, क्योंकि मैं अपनों शब्दों में फिल्टर नहीं करती, मैं लोगों के रिएक्शन के बारे में नहीं सोचती, मैं फ्रेंक हूं।