2 Videos : तमिल में बोलीं जान्हवी तो देखते रह गए जूनियर एनटीआर, आयुष्मान ने सफाई के बाद सुनाया गाना

किसी समय नं.1 एक्ट्रेस व ‘लेडी अमिताभ’ का दर्जा पाने वालीं श्रीदेवी ने 6 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई हैं। उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था और उनकी मातृभाषा तमिल थी। हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई। जान्हवी इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में हैं। 'देवरा' का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स ने किया है। संगीत रचना अनिरुद्ध रविचंदर की है।

फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह जान्हवी की पहली साउथ इंडियन मूवी है। वह सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के अपोजिट हैं। दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी दौरान जान्हवी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फर्राटेदार तमिल भाषा बोलती नजर आ रही हैं। मुंबई में पली-बढ़ी जान्हवी को तमिल बोलते देख फैंस सरप्राइज हो गए। एनटीआर भी उनकी स्पीच ध्यान से सुन रहे थे। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

वे कह रहे हैं कि जान्हवी के दिल और आत्मा में चेन्नई बसता है, बिल्कुल अपनी मां की याद दिलाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे जो आपने मेरी मां को दिया था। आपका प्यार ही वह वजह है जिसकी वजह से हम आज यहां हैं, और मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी। मैं मां की तरह मेहनती बनने के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाना चाहती हूं।” बता दें श्रीदेवी ने लंबे समय तक बतौर अभिनेत्री हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया था।

एक्टर आयुष्मान खुराना ने वर्सोवा बीच पर की साफ-सफाई

अलग-अलग तरह के रोल निभाने के लिए मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पिछले साल आई थी। फैंस अब उनकी अगली फिल्म की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आयुष्मान को आज बुधवार (18 सितंबर) की सुबह वर्सोवा बीच पर देखा गया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। आयुष्मान गणेश विसर्जन के बाद वर्सोवा बीच की साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं।

सफाई कार्य के बाद आयुष्मान ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया। उन्होंने अपना सुपरहिट गाना 'पानी दा रंग' गाना और लोगों को दिन बना दिया। आयुष्मान ने कहा कि आज ऐसा लगता है कि हमारा भारत जाग गया है। हमारे पास रहने के लिए केवल एक ही ग्रह है। हम पृथ्वी के बिना जीवित नहीं रह सकते, लेकिन पृथ्वी मनुष्यों के बिना अस्तित्व में रह सकती है। इस मौके पर आयुष्मान के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं।

आयुष्मान की आगामी फिल्म की बात करें तो वे जल्द 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी होंगी। इसके डायरेक्शन की कमान अमर कौशिक के हाथों में है, जो इन दिनों 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।