एक्ट्रेस जूही परमार (43) ने टीवी की दुनिया में काफी शौहरत हासिल की है। जूही के शो को फैंस ने खूब प्यार दिया। वह लंबे वक्त से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। जूही की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ के साथ शादी की थी। सचिन इन दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में ‘तारक’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जूही और सचिन का साल 2018 में तलाक हो चुका है।
अब मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में जूही ने अपनी टूटी शादी पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने तलाक के बारे में बेटी समायरा (11) को कैसे समझाया था। रुबीना ने जूही से पूछा कि सचिन से अलग होने की खबर अपनी बेटी को कैसे दी। जूही ने कहा कि मैंने ध्यान रखा कि समायरा को कभी ऐसा न लगे कि परिवार साथ नहीं है। जब वो उस एज में थी जहां वो सिंड्रैला की कहानी पढ़ती थी, मैंने उसे प्रिंस और प्रिंसेज की कहानी की तरह बताया था।
मैंने उससे कहा जब तक हैपिली एवर आफ्टर नहीं होता तो स्टोरी अभी बाकी है। यह अभी भी चल रही है। समायरा समझ गई और उसने कभी सवाल नहीं किया। उसने इस चीज को कभी बुरी तरह से नहीं लिया। मैंने उससे कहा कि तुम्हें इस बात से शर्मिंदगी महसूस करने की जरूरत नहीं, यह हमारी रियलिटी है। एक बार समायरा ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें हमारे तलाक को सनसनीखेज तरीके से दिखाया गया था।
वह फोन पर खेल रही थी, उसमें एक यूट्यूब का वीडियो था मेरे और उनके बारे में छपा था। उसमें कुछ-कुछ लिखा था जो झूठ को भी सच बनाने को बताते हैं। तो वो मेरे पास आई, कहती, ममा ममा, मैंने यूट्यूब पर ये वीडियो देखा है। अब सबको पता चल जाएगा। मैंने कहा, सबको पता है। इसको छिपानी की जरूरत नहीं है। यह हमारा सच है। क्या तुमको इस पर शरम आती है? वह बोली, नहीं।
जूही परमार जब 17 साल की थीं, तो एक चैनल हेड ने कहा था...जूही परमार को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। तब जूही 17 साल की थीं और उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया। जूही ने कहा कि उन दिनों मेरे करिअर की शुरुआत थी। ऐसे में मुझे चैनल हेड ने टू-पीस बिकिनी पहनकर शूटिंग करने के लिए कहा था। उसने कहा कि पॉपुलर होने के लिए आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। हालांकि मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। मेरे इस जवाब को सुनकर चैनल हेड भड़क गए थे।
इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो क्या आपको लगता है कि आप इस इंडस्ट्री में टिक पाएंगी। तब मैंने कहा कि मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी। अगर मैं इस इंडस्ट्री में नहीं टिक पाई तो मैं खुशी-खुशी घर चली जाऊंगी और फिर मैं यह कहकर वहां से चली गई। इसके बाद मुझे कई शो के ऑफर आने लगे और मैंने 2 साल के अंदर अपनी कमाई से गाड़ी तक खरीद ली।
ऐसे में उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब भी मिल गया। बता दें साल 2003 में जूही ने मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता था। उन्हें टीवी शो 'कुमकुम' से पहचान मिली। जूही ने से साल 2012 में ‘बिग बॉस 5’ की ट्रॉफी जीती थी। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली 2' में देखा गया था।