राज बब्बर एक्टिंग और राजनीति की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है। 80 के दशक में करिअर शुरू करने वाले राज ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि पिछले कई सालों से वे नेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वे कभी-कभार ही किसी फिल्म में दिखते हैं। राज की लव लाइफ भी चर्चाओं में रही है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने से पहले ही साल 1975 में नादिरा के साथ शादी रचा ली थी। उनके दो बच्चे जूही और आर्य बब्बर है। फिल्मों में आने के बाद उनकी मुलाकात स्मिता पाटिल से हुई, जिनसे उन्होंने साल 1983 में दूसरी शादी कर ली।
उनके एक बेटा प्रतीक बब्बर हैं। स्मिता ने साल 1986 में मात्र 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस बीच जूही बब्बर ने अपने पिता की दूसरी शादी के बारे में खुलकर बात की। जूही ने कहा कि मेरे पिता ने जब मुझसे दूसरी शादी के बारे में बात की थी, तो उस वक्त मेरी उम्र केवल 7 साल थीं। स्मिता आंटी मेरे और मेरे भाई के लिए बहुत अच्छी थीं। वह हमारे लिए बहुत एफर्ट करती थीं। स्मिता ने हम दोनों को अपना बच्चा मान लिया था। वो कहीं बाहर जाती तो हमारे लिए कुछ लाती थी।
अगर हम उनके घर जाते थे, तो वह हमारे लिए कुछ पसंद का खाना रखती थीं। उनके साथ हमारी यादें बहुत अच्छी हैं, हालांकि वो ज्यादा नहीं हैं। एक बच्चे के तौर पर मुझे पता था कि ये वो महिला है, जिनके साथ मेरे पिता अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं। मुझे ये भी पता था कि ये ही वो वजह है, जिसकी वजह से मेरी मां नाखुश हैं। मैं इसमें सेंसिटिव शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहती, लेकिन मैं समझ रही थी कि मैं खुश थी और आंटी भी बहुत कुछ करती थीं। लेकिन ये सब मैं अपनी मां से शेयर नहीं करती थी, क्योंकि मुझे पता था कि उन्हें इस चीज से तकलीफ होगी। मां और आंटी के बीच संबंध काफी अच्छा था।
अपने परिवार के साथ गोवा घूमने गए थे डायरेक्टर मंजुल सिन्हाटीवी इंडस्ट्री के चर्चित और बड़े डायरेक्टर्स में से एक मंजुल सिन्हा का निधन हो गया है। उन्होंने 14 जनवरी को गोवा में अपनी अंतिम सांस ली। मंजुल परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। वहां मंजुल को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जब तक उन्हें मेडिकल हेल्प मिली वह दम तोड़ चुके थे। मंजुल के जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
मंजुल के निधन से उनका परिवार सदमे में है। प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने मंजुल के निधन की खबर की पुष्टि की। उन्होंने मंजुल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “मंजुल सिन्हा एक इंस्टीट्यूशन थे, उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। मैंने अपने टीवी करिअर की शुरुआत उन्हीं के साथ की थी। मैंने उनके साथ एक दशक से ज्यादा समय तक काम किया। मुझे इस नुकसान से बाहर आने में अभी काफी समय लगेगा।”
पंडित ने मंजुल को अपना 'फिल्म गुरु' बताया। मुंबई आने के बाद दिवंगत डायरेक्टर का परिवार उनके लिए शोक सभा का आयोजन करेगा, जिसमें उनके इंडस्ट्री के दोस्त और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। मंजुल ने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘खामोश’ और ‘जिंदगी खट्टी मीठी’ जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियलों का निर्देशन किया था। मंजुल ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) पुणे से साल 1977 में स्नातक की डिग्री ली।