2 News : सलमान के करीबी का निधन, यूलिया ने भी जताया दुख, सैफ मामले में फिल्मी सितारों ने दी रिएक्शन

सुपरस्टार सलमान खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बात चाहे सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की हो या फिर पर्सनल लाइफ की, उनसे जुड़ी कुछ न कुछ खबर सामने आती ही रहती है। तीस साल से भी ज्यादा समय से मनोरंजन कर रहे सलमान को फैंस दिलो-जान से प्यार करते हैं। इन दिनों सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होनी है। इसके अलावा सलमान कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को भी होस्ट कर रहे हैं। इस बीच सलमान के घर से बुरी खबर आ रही है।

दरअसल उनके एक करीबी का निधन हो गया है। सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने पोस्ट कर दुख भी जताया है। सलमान के प्यारे कुत्ते टोरो का निधन हो गया है। यूलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खान परिवार के प्यारे डॉग संग इमोशनल वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है। यूलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हमारी लाइफ को ब्लेस करने के लिए थैंक्यू मेरे प्यारे टोरो बॉय...आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे।”

वीडियो में सलमान संग ‘टोरो’ के ‘बिग बॉस’ के सेट पर, जिम में और यहां तक कि अभिनेता के पनवेल फार्महाउस में बिताए गए कुछ यादगार पलों को दिखाया गया है। कई तस्वीरों में, हार्ट शेप के फ्रेम में ‘टोरो’ की तस्वीर की एक झलक भी मिली जो सलमान की टेबल पर रखी हुई थी। बता दें सलमान अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘टोरो’ की फोटो पोस्ट करते रहते हैं। सलमान ने साल 2019 में ‘टोरो’ के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “सबसे प्यारी, वफादार और निस्वार्थ प्रजाति के साथ समय बिताना।”

सैफ अली खान के साथ ‘देवरा’ फिल्म में काम करने वाले जूनियर एनटीआर ने कहा...

एक्टर सैफ अली खान पर घर में शख्स ने चाकू से हमला बोल दिया, जिससे उनके शरीर पर 6 जगह घाव आ गए। इस घटना से पूरी फिल्म इंड्स्ट्री सकते में है। बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक अपनी रिएक्शन दे रहे हैं। पिछले साल आई मूवी ‘देवरा’ में उनके को-एक्टर जूनियर एनटीआर शॉक हो गए और सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने सैफ के ठीक होने की दुआ मांगी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “बहुत ही हैरान हूं यह सुनकर कि सैफ सर पर अटैक हुआ है। उनके जल्द ठीक होने और अच्छी हेल्थ की कामना करता हूं।”

दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इस हमले को लेकर सीधा कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है। पूजा ने एक्स पर लिखा, “क्या ये लॉ और स्ट्रांग नहीं हो सकता, हमें बांद्रा में और ज्यादा पुलिस की उपस्थिति की जरूरत है स्पेशली हमारी सिटी में, इससे पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं हुआ।” पूजा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे को टैग किया। पूजा ने दूसरे ट्विट में लिखा, “लॉ एंड ऑर्डर, हमारे पास लॉ तो है लेकिन ऑर्डर कहां है।”

एक्टर चिरंजीवी ने कहा, “सैफ पर घुसपैठिए द्वारा हमले की खबर से बेहद व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं। फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने कहा, “शॉकिंग और डरावनी घटना। सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” रवि किशन ने कहा, “सैफ की सुरक्षा पर तवज्जो देना जरूरी है। बहुत दुखद है, मैं महादेव से प्रार्थना करूंगा कि सैफ जल्दी रिकवर हो जाए।”