हादसे के बाद हैरान परेशान दिखी करीना कपूर खान, सामने आया पहला वीडियो

एक्टर सैफ अली खान पर देर रात हमला हुआ है। एक्टर को गंभीर चोट आई हैं। उनका उपचार लीलावती अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि एक्टर पर चाकू से हमला किया गया है। चोरी की नीयत से घर में घुसे अज्ञात शख्स ने उन पर उन अटैक किया और कई वार करके उन्हें जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी बीच ही घटना के बाद का पहला वीडियो सामने आया है। वीडियो में सैफ अली खान तो नजर नहीं आ रहे लेकिन उनकी पत्नी करीना कपूर को साफ देखा जा सकता है। वो अपनी हाउस हेल्प के साथ दिख रही हैं। वीडियो देर रात का बताया जा रहा है।

सैफ के घर का जो वीडियो सामने आया है, उसे सेलेब्स फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो हादसे के बाद का है, जिसमें देखा जा सकता है कि करीना कपूर खान बहुत हैरान परेशान दिख रही हैं और उनके हाथ में मोबाइल है और इधर-उधर भटकते हुए किसी से बात कर रही हैं। वीडियो में उनके अगल-बगल तीन-चार लोग और भी नजर आ रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सैफ के घर में घुसकर उनकी हाउस हेल्प के साथ बहस शुरू की। सैफ ने बीच-बचाव किया, तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सैफ को गले, हाथ, पीठ और छाती पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। खबर है कि तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह बार हमला हुआ, जिसमें से दो हमले गहरे थे। एक हमला उनकी रीढ़ की हड्डी के पास हुआ था, जिसे सर्जरी द्वारा निकाला गया। सैफ के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम, जिसमें न्यूरोसर्जन और कॉस्मेटिक सर्जन शामिल थे, ने उनका ऑपरेशन किया।