जॉन का अकाउंट हैक, इंस्टाग्राम से सबकुछ गायब, K3G के 20 साल पूरे होने पर करण ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

एक्टर जॉन अब्राहम करीब दो दशक से बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं। हालांकि उन्होंने हर तरह के रोल किए हैं, लेकिन फैंस को उनकी एक्शन हीरो की इमेज सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जॉन के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। हालांकि आज जॉन के फैंस निराश हो गए क्योंकि उनके इंस्टाग्राम से सबकुछ गायब है। यहां तक की उनकी प्रोफाइल फोटो भी नजर नहीं आ रही है। दावा किया जा रहा है कि जॉन का अकाउंट हैंक कर लिया गया है। हैकर्स ने वहां से सबकुछ डिलीट कर दिया। ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि कहीं जॉन ने ही तो ये कदम नहीं उठाया है।

तीन दिन बाद 17 दिसंबर को 49 साल के होने जा रहे जॉन की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। जॉन के अकाउंट पर उनकी एक भी पोस्ट नहीं बची और यह पूरी तरह से साफ है। आपको बता दें कि जॉन के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आलिया भट्ट, कृति सेनन, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स उन्हें फॉलो करते हैं। जॉन ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। उनकी पहली फिल्म जिस्म (2003) थी। हाल ही में जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज हुई थी।

निर्माता करण जौहर ने फैंस के लिए लिखा स्पेशल नोट

निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को आज 14 दिसंबर को 20 साल पूरे हो गए हैं। इसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, काजोल, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, जया बच्चन और करीना कपूर जैसे दिग्गज सितारे थे। करण पिछले एक हफ्ते से जश्न मना रहे हैं और आज उन्होंने सभी फैंस के लिए एक स्पेशल नोट लिखा। करण ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहरुख, करीना, बिग बी और जय बच्चन के साथ सभी सितारे नजर आ रहे हैं। करण ने कहा कि फिल्म के लिए उन्हें जो प्यार मिला है उसके लिए थैंक्यू काफी नहीं होगा।

वीडियो में करण ने कोरियोग्राफर फराह खान, शर्मिष्ठा रॉय, डिजाइनर और के3जी को बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। करण के दिवंगत पिता यश जौहर भी वीडियो में दिखे। करण ने ट्विटर पर लिखा, “दुनिया के कोने-कोने से मिले अंतहीन प्यार से अभिभूत हूं और इंडस्ट्री के लोग कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर जश्न मना रहे है। थैंक्यू बहुत ही छोटा शब्द है।” हाल ही रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के आइकोनिक सींस को रीक्रिएट किया है।