दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। यह सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसके पहले दो गानों ‘सकल बन’ और ‘तिलस्मी बाहें’ की जबरदस्त लोकप्रियता के बाद मेकर्स ने आज सोमवार (29 अप्रैल) को तीसरे गाने ‘आजादी’ को रिलीज कर दिया। भंसाली ने हमेशा की तरह ग्रैंड स्टाइल, शानदार सेट, शानदार कॉस्ट्यूम्स और बेहतरीन म्यूजिक के साथ 'आजादी' को एएम तुराज के दिल छू लेने वाले बोल से सजाया है।
गाने को अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम और अदिति प्रभुदेसाई ने खूबसूरत आवाज दी है। गाने में ढोल और पखावज जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल किया गया है। यह मशहूर फिल्म मेकर्स द्वारा क्रिएट की गई ओरिजनल क्रिएशन है। गाना देशभक्ति का सार पेश करता है, गर्व की भावना पैदा करता है और भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई की भावनाओं को दर्शाता है।
सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसे कलाकारों से सजा गाना भारत के गुमनाम नायकों या आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए तैयार है। मेकर्स ने गाने की पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये जंग सिर्फ इश्क और हुकूमत की नहीं, हर हाल में आजादी पाने की है!” सीरीज में अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, ताहा शाह बदुशा और फरदीन खान जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है।
धर्मेंद्र ने अपने पिता और बेटे के साथ फोटो शेयर कर लिखा...गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में दिखते रहते हैं। उन्होंने पिछले साल करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी के साथ लिपलॉक किस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद वे इस साल शाहिद कपूर व कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में भी नजर आए थे।
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी अपने चाहने वालों के लिए लगातार पोस्ट डालते रहते हैं। अब उनकी एक पोस्ट वायरल हो रही है। धर्मेंद्र ने ट्विटर (एक्स) पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें धर्मेंद्र काफी जवान नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के साथ उनके पिता और बड़े बेटे सनी देओल भी हैं। तस्वीर में देखा जा सकता कि पिता केवल किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों तरफ धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “काश! मां-बाप को और वक्त दिया होता!”
इसके अलावा धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर ट्रैक्टर चलाते हुए एक तस्वीर शेयर की और अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट भी की। उन्होंने लिखा, “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती-बाड़ी में बिजी हो गया। आप सभी को प्यार…यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है…इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस (21) में देखेंगे।”