आलिया भट्ट और वेदांग रैना की ‘जिगरा’ के लिए फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले आज सोमवार (7 अक्टूबर) को मेकर्स ने इसका टाइटल ट्रैक रिलीज किया, जिसे खुद वेदांग ने गाया है। यह एक मोटिवेशनल एंथम है जिसके बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं। गाने को अचिंत ने कंपोज किया है। इसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और यह जमकर वायरल हो रहा है।
गाने में वेदांग एक रॉकस्टार के रूप में नजर आ रहे हैं। वे अपनी मधुर आवाज और तगड़ी परफोरमेंस के साथ वहां मौजूद ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। बता दें कि वासन बाला के डायरेक्शन में बनी ‘जिगरा’ भाई-बहन की कहानी है। ट्रेलर में हम देखते हैं कि आलिया अपने भाई वेदांग को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है। फिल्म को वासन ने देबाशीष इरेंगबाम के साथ मिलकर लिखा है।
फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा ने किया है। इससे पहले वेदांग रविवार (6 अक्टूबर) को आलिया और वासन बाला के साथ ‘बिग बॉस मराठी 5’ के फाइनल के लिए शो में पहुंचे थे। इस दौरान वेदांग ने ‘जिगरा’ के गाने को मराठी में गाया। उन्होंने ‘एक हजारों में माझी आलिया है’ गाया, जिसे सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। वेदांग ने पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के गाने में राजकुमार व शहनाज ने जमाया रंगराजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ इन दिनों लाइमलाइट में है। आज सोमवार (7 अक्टूबर) को इसका आइटम सॉन्ग ‘सजना वे सजना’ रिलीज हुआ। इसमें राजकुमार के साथ एक्ट्रेस शहनाज गिल ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं। गाने के रिलीज होते ही शहनाज के मूव्स इंटरनेट पर वायरल होने लगे। यह शहनाज का पहला आइटम सॉन्ग है।
फैंस को उनके किलर मूव्स, एक्सप्रेशन और बोल्ड अंदाज खूब पसंद आ रहा है। वे बोल रहे हैं कि शहनाज के आगे तृप्ति की चमक फीकी पड़ गई। गाने को सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने गाया है। लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इसके पहले फिल्म का ‘चुम्मा’ गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को पवन सिंह ने गाया था।
इस गाने में पवन और राजकुमार का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया था। फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी और इसकी बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ से टक्कर होगी। इस कॉमेडी फिल्म में मल्लिका शेरावत, विजय राज, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह, टीकू तलसानिया और मुकेश तिवारी भी हैं।