2 News : जावेद ने ‘डंकी’ के इस गाने के लिए चार्ज की यह मोटी रकम, कंगना को साल 2023 में मिली यह सीख

मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर कई सालों से बॉलीवुड का अहम हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने सलमान खान के पिता दिग्गज लेखक सलीम खान के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं। साथ ही फैंस के लिए अनगिनत बेहतरीन एक से बढ़कर एक गीत लिखे हैं, जिनके बोल (लिरिक्स) यादगार हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में काम करते हुए पांच दशक से ज्यादा हो गए हैं। फिलहाल वे शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के कारण चर्चाओं में हैं।

दरअसल 78 वर्षीय अख्तर ने इस फिल्म का गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ लिखा है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने में इमोशंस कूट-कूटकर भरे हुए हैं और जिन्हें सुनकर हर कोई भावुक हुए जा रहा है। इसे सोनू निगम ने पूरी शिद्दत के साथ गाया है। ‘फिल्म इनफॉर्मेशन मैग्जीन’ की रिपोर्ट कहती है कि अख्तर ने यह गाना लिखने के लिए कुछ खास शर्तें रखी थीं। वे चाहते थे कि गाने के लिए उन्हें अलग से क्रेडिट दिया जाए और फिल्म के अन्य गीतकारों के साथ उनके नाम को न दिखाया जाए।

दूसरा उनका नाम स्क्रीन पर उतनी देर के लिए दिखे, जितनी देर के लिए राजकुमार हिरानी का नाम दिखेगा। रिपोर्ट के अनुसार अख्तर ने यह गाना लिखने के लिए 25 लाख रुपए फीस ली। बॉलीवुड के इतिहास में शायद ही किसी ने एक गीत के बदले इतने रुपए बटोरे होंगे। बता दें कि अख्तर कुछ दिन पहले ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ शो होस्ट कर रहे थे।

उन्होंने ‘डंकी’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं फिल्म के लिए अक्सर सिर्फ एक गाना नहीं लिखता। राजू हिरानी साहब ने मुझे फिल्म के लिए एक ही गाना लिखने के लिए कहा। मैंने मना कर दिया, पर वे लिखने के लिए कहते रहे। वे बोले-ये गाना आपके अलावा कोई नहीं लिख सकता। तब मैंने कुछ शर्तें रख दीं। वे उन शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गए।

कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा लंबा-चौड़ा नोट

कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कंगना ने रविवार (31 दिसंबर) को स्टोरीज सेक्शन में एक नोट लिखा। उन्होंने फैंस के सामने साल 2023 में मिली सीख को शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे अंदर कभी-कभी आउट ऑफ प्लेस की भावनी रहती है। मैंने अपने सपनों का घर, फॉर्म हाउस, कॉटेज बनाए।

मुझे खुशी, संतुष्टि और शांति महसूस हुई लेकिन मुझे कभी भी घर जैसा महसूस नहीं हुआ। धीरे-धीरे यह साफ हो गया कि शायद हम इस शरीर में स्थिर होने के लिए नहीं बने हैं। यह क्षण भर में नष्ट होने वाला है और हमें इसे पहचानना चाहिए और कभी भी आराम से नहीं रहना चाहिए। यह 2023 की मेरी सीख थी, यदि कहीं भी असहज महसूस करते हैं और यह भी महसूस करते हैं कि आप कहीं भी नहीं रह पा रहे हैं, तो याद रखें कि आप अपने घर जा रहे हैं।

कंगना इस साल ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘तेजस’ में नजर आई थीं। दोनों ही फिल्में कुछ खास नहीं चली। कंगना की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। कंगना ने साल 2006 में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा अभिनीत रोमांटिक थ्रिलर ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।