आईपीएल क्रिकेट का ऐसा संस्करण है जिसका इंतजार दर्शकों के साथ खिलाडियों को भी होता हैं। और हो भी क्यों नहीं दर्शकों को खेल देखने का आनंद आता हैं और खिलाडियों को खेलने के साथ मोटी रकम भी मिलती हैं। इस बार की आईपीएल के खिलाडियों की नीलामी संपन्न हो चुकी हैं। इस बार की नीलामी वाकई रोचक रहीं। खिलाडियों पर बहुत ऊँची बोलिया लगाई गई। कई खिलाडी ऐसे निकले जिन्होनें फ्रैंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा और बहुत पैसा अपने नाम कर लिया। तो आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में जो कि इस बार की नीलामी में सबसे महंगे रहे।
* बेन स्टोक्स : आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। 2017 आईपीएल में स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेले थे। पुणे टीम ने उन्हें 14.5 करोड़ में खरीदा था। स्टोक्स पिछले आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे और पांच फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली लगाई थी. इस बार भी स्टोक्स के लिए कई फ्रेंचाइजी ने दनादन बोली लगाई. लेकिन कामयाबी राजस्थान रॉयल्स को मिली।
* जयदेव उनादकट : आईपीएल-11 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें राजस्थान रायल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुका है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में जयदेव उनादकट को पुणे सुपर जाइंट्स ने महज 30 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन उन्होंने IPL के इतिहास में सबसे खतरनाक ओवर फेंककर सबको चौंका दिया था।
* मनीष पांडे : सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे को 11 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा. मनीष पांडे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL में शतक लगाया है. 2014 के फाइनल में वह KKR की जीत के नायक थे। मनीष पांडे ने 103 आईपीएल मैच खेले हैं। आईपीएल में मनीष पांडे ने 2215 रन बनाए हैं. आईपीएल में मनीष पांडे का स्ट्राइक रेट 128 से ऊपर है. मनीष ने IPL में एक शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं।
* लोकेश राहुल : लोकेश राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ में खरीदा है। पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया था। राहुल को क्रिकेट के तीन प्रारूपों का अच्छा बल्लेबाज माना जाता है।
* क्रिेस लिन : कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को 9.60 करोड़ में खरीदा. क्रिस लिन की फॉर्म का सुबूत दिखा पिछले दिनों एक प्रैक्टिस मैच में जहां उन्होंने महज 28 गेंदों में 83 रन ठोक डाले। ब्रिसबेन हीट्स के लिए खेलने वाले क्रिस लिन ने अपनी फिटनेस के लिए प्रैक्टिस मैच खेला और 11 छक्कों की मदद से 83 रन ठोक डाले।